कोमा में अनुज, शुरू अनुपमा का रोना-धोना, देखकर बोले फैंस- बंद करो ये वरना देखना छोड़ देंगे

शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज लकवे का शिकार हो जाता है और उसकी ऐसी हालत देखकर अनुपमा उदास और परेशान हो जाती है. प्रोमो में अनुज बेड पर गुमसुम लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और अनुपमा उसकी देखभाल कर रही है. शो का प्रोमो काफी डिप्रेसिंग है. 

Advertisement
 रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने टीवी की दुनिया में अपनी दमदार और सिंपल स्टोरीलाइन से तहलका मचाया हुआ है. टीआरपी के मामले में अनुपमा शो ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शो को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. शो के लिए फैंस की दीवानगी की आज भी कायम है. लेकिन अनुपमा के नए प्रोमो में ऐसा क्या दिखा दिया कि टीवी के मोस्ट फेवरेट शो को लोग बंद करने की मांग करने लगे?

Advertisement

अनुपमा के ट्रैक से नाराज हुए दर्शक

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा शो में लगातार एक के बाद एक ट्विस्ट्स आ रहे हैं. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया, जिसमें अनुज को गंभीर बीमारी होते हुए दिखाया गया है. 

शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज लकवे का शिकार हो जाता है और उसकी है ऐसी हालत देखकर अनुपमा उदास और परेशान हो जाती है. प्रोमो में अनुज बेड पर गुमसुम लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और अनुपमा उसकी देखभाल कर रही है. शो का प्रोमो काफी डिप्रेसिंग है. 

 

दर्शक दे रहे शो देखना बंद करने की धमकी

शो का नया ट्रैक देखकर दर्शक मेकर्स पर भड़क रहे हैं. उन्हें शो में ये नया ट्विस्ट बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर्स ने तो शो छोड़ने तक की धमकी दे दी है. एक यूजर ने प्रोमो पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- हर गुजरते दिन के साथ शो पिछड़ रहा है. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा- थर्ड क्लास शो. इस शो को बाय कह रही हूं. 

 

एक यूजर ने लिखा- अगर अनुज कोमा में जाता है तो इस शो को देखना बंद कर दूंगी. ये दूसरे सास-बहू ड्रामा की तरह बनता जा रहा है. 

 

 

शो के करेंट ट्रैक के नाराज होकर कई यूजर्स शो को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं. प्रोमो पर मिले निगेटिव रिस्पॉन्स के बीच अब क्या मेकर्स अपनी स्टोरीलाइन में बदलाव लाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी. अनुपमां शो को देखकर पुराने घ‍िसे प‍िटे शोज की याद जरूर ताजा हो रही है. लेकिन मेकर्स ने इसी तरह इमोशन के साथ ख‍िलवाड़ किया तो वो दिन दूर नहीं जब बाकी शोज की तरह टॉप में रहने वाला अनुपमां शो टीआरपी से पूरी तरह गायब हो जाएगा. ऐसा पहले भी कई शोज के साथ हो चुका है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement