टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने ही वाली हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि सब पानी-पानी हो गए. रुबीना अकसर ही अपने बोल्ड और स्टाइलिश फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को अमेज करती रहती हैं. रुबीना ने हाल ही में एक बार अपने फैंन्स को आश्चर्य में डाल दिया है. रूबीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है जिन्हें देख फैन्स क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
रुबीना ने ढाया कहर
लेटेस्ट फोटोज़ में रूबीना ने बिग रोज थीम वाली ड्रेस पहनी है. डार्क और बेबी पिंक कॉम्बीनेशन की इस ड्रेस में रुबीना कहर ढा रही हैं. रुबीना ने हर फोटोज़ में बेहद ही किलर पोज़ दिए हैं. रुबीना ने हर फोटो में अपने दिलकश पोज़ से सबको लुभा लिया है. रुबीना की इस ड्रेस को डिजाइन किया है बॉलीवुड फैशन डिजाइनर सुमन गुहा ने, वहीं आशना मखीजानी ने स्टाइल किया है. रुबीना का मेकअप फूशीया पिंक से साथ यूथफुल रखा गया है. रुबीना ने इन फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “वेरिफाइड, लोग तो घूरेंगे! इसे उनके लायक ही बनाया है, आखिर एक दूरदर्शी मिला जो ड्रेस को कविता जैसे डिजाइन करता है.”
Priyanka chopra ने भांगड़ा करते हुए मनाया क्राइम पार्टनर का बर्थडे, देखते रहे निक जोनस
फैंस का जीता दिल
रुबीना की तस्वीरें इतना मनमोहक हैं कि सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. फैन्स को ये फोटोजं इतनी पसंद आ रही हैं कि एक घंटे में ही पचास हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, और कमेंट्स की भरमार लग चुकी है. लोगों ने कमेंट में रुबीना की जमकर तारीफ की है वहीं हार्ट इमोजी से अपने इमोशन्स को एक्सप्रेस किया है.
Suhana Khan ने शेयर कीं बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज, बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं डीवा
फिल्म अर्ध से बॉलीवुड में डेब्यू
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही पलाश मुच्छल की फिल्म अर्ध में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. इस फिल्म में रुबीना राजपाल यादव के ऑपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी.
aajtak.in