टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक स्क्रीन पर अपनी दमदार एक्टिंग को दिखाने के बाद बिग बॉस से बॉस लेडी बनकर उभरीं. रुबीना खतरों के खिलाड़ी 12 की साउथ अफ्रीका में शूटिंग कर रही हैं. रुबीना से पहले उनके पति अभिनव शुक्ला स्टंट शो का हिस्सा रहे. शो से रुबीना दिलैक का एक वीडियो सामने आया है.
क्यों चिल्लाई रुबीना?
रुबीना इस वीडियो में चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं. रुबीना को ऐसा करते देख घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप खतरों के खिलाड़ी को फॉलो करते हैं तो मालूम ही होगा कि शो में फन सेगमेंट भी होता है. जहां होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करते हैं. क्रीपी क्रॉली या जानवरों के साथ खिलाडियों को डेयरिंग टास्क देते हैं जिसमें जानवरों को या तो बेखौफ होकर पकड़ना होता है या फिर उन्हें किस करना होता है.
एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा
रोहित शेट्टी ने रुबीना संग खेला मजेदार गेम
ऐसा ही एक स्टंट शो में हुआ जहां बली का बकरा बनीं सबकी प्यारी रुबीना दिलैक. प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी कहते हैं- यहां एक अभिनव शुक्ला जैसा दिखता है. अभिनव को लेकर आओ. इतना कहते ही टीम मेंबर मेंढक को लेकर आता है. रुबीना को उसे किस करना था. रुबीना मेंढक को देखते ही चीखने लगती हैं, डर के मारे वो दूर भाग जाती हैं. वो कहती हैं- नहीं नहीं वो पप्पी नहीं करेंगी. डरते डरते रुबीना मेंढक को किस करने की कोशिश करती हैं. शो का ये प्रोमो देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बिकिनी में Priyanka Chopra, बिंदी-चूड़ी पहन दिखाया टशन, 20 साल पुरानी फोटो देखी क्या?
प्रोमो में रोहित शेट्टी ये ऐलान करते हैं कि इस बार खतरा कहीं से भी आएगा इसलिए बचकर कोई नहीं निकल सकता. KKK11 में अभिनव शुक्ला शो जीतने में नाकामयाब रहे थे. अब देखना होगा टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक सीजन 12 को अपने नाम कर भी पाती हैं या नहीं. खतरों के खिलाड़ी को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. जल्द ही इसे ऑनएयर किया जाएगा.
aajtak.in