रुबीना दिलैक ने बीबी 14 की यादों को किया ताजा, बताया क्या करती हैं सबसे ज्यादा मिस

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बिग बॉस के घर से कुछ खास पलों को बहुत ज्यादा याद करती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि घर पर हुए एक्टिविटीज में से वे सबसे ज्यादा किस चीज को मिस कर रही हैं.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

बिग बॉस 14 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन विनर रुबीना दिलैक घर के कुछ खास पलों को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. रुबीना ने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच कर शो का खिताब जीता. अपनी जीत के बाद से ही रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस का जवाब दिया है कि आखिर उन्हें घर में सबसे ज्यादा किस चीज की याद आती है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो बिग बॉस 14 के घर की है. इस वीडियो में वे काफी खुश और नाचती हुई नजर आ रही हैं. अक्सर रुबीना को बिग बॉस 14 के घर पर काफी बार डां करते हुए देखा गया है. वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा, "सब पूछते हैं कि आप बिग बॉस 14 के घर से सबसे ज्यादा क्या मिस करती हैं? तो ये रहा मेरा जवाब" 

आपको बता दें बिग बॉस के हर सीजन में सभी कंटेस्टेंट्स की शुरुआत एक अलार्म सांग से होती है, जहां सभी डांस करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस के 14 सीजन में भी देखने को मिला. ये वीडियो क्लिप भी उसी में से एक है, जहां रुबीना सुबह-सुबह उठकर बिग बॉस के अलार्म सांग पर डांस कर रही हैं. वीडियो को देख ये दावे के साथ कहा जा सकता है कि रुबीना एक परफ़ॉर्मर हैं जो डांस करते वक्त सबसे ज्यादा खुशी महसूस करती हैं. 

Advertisement

इन म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी रुबीना दिलैक 

आपको बता दें रुबीना, पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया जा रहा है. इस गाने को सिंगर असीस कौर ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ भी नजर आएंगी. रुबीना और अभिनव ने अपने फैंस को ये जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी थी, उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही नेहा कक्कड़ के नए म्यूजिक वीडियो 'मरजानिया' में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस नए गाने का पहला पोस्टर शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement