सुर्खियों में 'रंजू की बेटियां' की ललिता मिश्रा का स्टाइल स्टेटमेंट, एक्ट्रेस ने कही यह बात

आजतक संग खास इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा कहती हैं कि 'रंजू की बेटियां' में मेरे किरदार ललिता को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. उस किरदार में मुझे खूब एस्प्लोर करने का मौका भी मिल रहा है. शो के लीड गुड्डू मिश्रा, जिसका किरदार अयुब नखान निभा रहे हैं, उनको मैं खूब चुनौतियां देती हूं और किसी भी तरह उनको हासिल करना चाहती हूं.

Advertisement
दीपशिखा नागपाल दीपशिखा नागपाल

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • हिट है 'रंजू की बेटियां' सीरियल
  • दीपशिखा की साड़ियों का है महिलाओं में क्रेज
  • स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर देती हैं टिप्स

टीवी के पॉपुलर शो 'रंजू की बेटियां' में लतिता नाम का किरदार अपनी तेज तर्रारी और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चा में है जो किरदार निभा रही है अभिनेत्री दीपशिखा. आजतक संग खास इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा कहती हैं कि 'रंजू की बेटियां' में मेरे किरदार ललिता को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. उस किरदार में मुझे खूब एस्प्लोर करने का मौका भी मिल रहा है. शो के लीड गुड्डू मिश्रा, जिसका किरदार अयुब नखान निभा रहे हैं, उनको मैं खूब चुनौतियां देती हूं और किसी भी तरह उनको हासिल करना चाहती हूं. मेरा यही अंदाज मेरे फैन्स को अच्छा लगा है और मुझे पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

हर एपिसोड में में मेरी साड़ी का कलर क्या होगा, लोग करते हैं इंतजार
दीपशिखा कहती हैं कि मेरे लिए ललिता का किरदार इस लिए भी बहुत पसंदीदा है, क्योंकि इसमें मुझे खूब सजने-धजने का मौका मिलता है और मैं इस किरदार को निभाने में भी बड़ा एन्जॉय करती हूं. यकीन मानिए मुझे कई लड़कों और लड़कियों ने कहा दीपशिखा जी आपका जो अंदाज है साड़ी कैरी करने का और उस पर हर बार अलग-अलग तरह की जूलरी और सधा हुआ मेकअप, वह बहुत अच्छा लगता है. हम तो अपनी भाभियों और मम्मी जी से भी यही कहते हैं कि ललिता जी की तरह साड़ियों के कलर्स सेलेक्ट किया करो. यह सच में मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है कि लोग मुझे इस अंदाज में पसंद कर रहे हैं, जिससे मेरा हौसला और भी ज्यादा बढ़ता है और मुझे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और मॉडर्न लुक लेने के लिए प्रेरित भी करता है. 

Advertisement

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इंटेंशन' में जल्द नजर आएंगी दीपशिखा
दीपशिखा ने बताया हमारी नई फिल्म 'इंटेंशन' की शूटिंग शुरू हो गई है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे रणवीर प्रताप ने निर्देशित किया है. इस फिल्म की कहानी हर किसी इंसान के इंटेंशन से जुड़ी है. जैसा की आम जिंदगी में भी होता है. हर किसी का लाइफ में कोई न कोई इंटेंशन होता है और वे उसी राह में आगे बढ़ते हैं. बस इस तरह की ही है यह फिल्म. 

बदल गया टीवी की सास-बहू का बॉन्ड, तूतू-मैंमैं की जगह करती हैं फुल सपोर्ट

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रुसलान मुमताज के साथ, प्रियंका सिंह, राहुल देव, अली असगर, जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. इसके अलावा मैं खुद दंगल चैनल पर मेरा शो क्राइम अलर्ट प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी कर रही हूं. कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स की तरफ भी मैं अब ध्यान दे रही हूं और कुछ साइन भी कर चुकी हूं, जिनकी शूटिंग अब जल्द शुरू होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement