स्टार प्लस का टीवी सीरियल 'अनुपमा' हर मायने में खास है. शो की पॉपुलैरिटी पूरे देश में काफी ज्यादा है. रुपाली गांगुली का शो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. पिछले कुछ समय में शो से कई एक्टर्स निकले. सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, पारस कलनावट, निधि शाह समेत कई एक्टर्स शो छोड़कर चले गए थे.
रुपाली गांगुली के कारण एक्टर्स ने छोड़ा 'अनुपमा'?
कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि शो में 'राघव' का किरदार निभा रहे एक्टर मनीष गोयल भी शो छोड़ रहे हैं. हालांकि इन सभी एक्टर्स के शो छोड़ने की एक ही वजह सामने आई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि रुपाली गांगुली से मतभेद के चलते एक्टर्स अनुपमा शो छोड़कर गए हैं. अब इन सभी अफवाहों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि रुपाली सभी के लिए एक आसान निशाना है.
विक्की लालवानी संग बातचीत में राजन शाही ने मजाक में कहा, 'रुपाली नेशनल और इंटरनेशनली जो भी हो रहा है, उस सभी के लिए जिम्मेदार है. चाहे कोई मुद्दा हो, वो हर चीज की जिम्मेदार है. मैं खुद रुपाली को हर चीज का जिम्मेदार ठहराता हूं. अगर जर्मनी में कोई दिक्कत आएगी, तो उसके लिए भी रुपाली जिम्मेदार है.' प्रोड्यूसर ने आगे सीरियस होकर कहा, 'रुपाली एक आसान निशाना है. आप उनका नाम लेंगे और 10 पत्रकार उनके बारे में लिखेंगे. ये फेम की कीमत है जो एक इंसान को चुकानी पड़ती है.'
रुपाली के सपोर्ट में आए राजन शाही
राजन शाही ने लोगों को रुपाली के नाम से फेम पाने को लेकर भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'स्मृति ईरानी के बाद, रुपाली टीवी का सबसे बड़ा ब्रैंड बनी हैं. आपको मालूम ही है कि उनकी पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है. उनका नाम किसी भी चीज में लेना अब एक आसान टारगेट बन गया है. आपको तुरंत लोगों से अटेंशन मिल जाता है. कहीं भी रुपाली या अनुपमा नाम होगा, लोग उसे पढ़ने आएंगे.'
प्रोड्यूसर आगे एक्टर्स के रुपाली की वजह से शो छोड़ने वाली बात पर भी रिएक्ट करते हैं. राजन शाही ने बिना किसी एक्टर का नाम लेते हुए कहा, 'कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और ताली दो हाथ से ही बजती है. अनबन होती है, आप डेली सोप कर रहे हैं, कभी प्यार होता है, कभी झगड़े होते हैं. ये इसका हिस्सा है. कभी एक आर्टिकल में वो कहते हैं कि मुझे ये दिक्कते हैं, लेकिन अगले दिन ही वो बोलते हैं कि नहीं हमें रुपाली से कोई परेशानी नहीं है. कोई दूध का धुला नहीं है. सभी को बस मसाला चाहिए.'
aajtak.in