स्टार्स बोले वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं, निया शर्मा बोलीं- कहां लग रही ये भी बता दो

निया शर्मा ने लिखा- इस राष्ट्र की हर 'Woke celebrity' ने लोगों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया. कृपया उन सेंटर्स के नाम का उल्लेख करें, जो इस समय आसानी से उपलब्ध हैं, ताकि कतार में लगे हजारों लोग अब बेवकूफ न दिखें. हमें टीकाकरण करवाने की आवश्यकता है.

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सिनेशन का प्रोसेस चालू है. स्टार्स भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रिक्वेस्ट की है, लेकिन उन्होंने साथ ही कुछ स्टार्स पर तंज कसा है. 

बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. 

Advertisement

निया शर्मा ने किया ट्वीट
निया शर्मा ने लिखा- इस राष्ट्र के हर जागरुक सेलेब्स ('Woke celebrity')  ने लोगों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया. कृपया उन सेंटर्स के नाम का उल्लेख करें, जो इस समय आसानी से उपलब्ध हैं, ताकि कतार में लगे हजारों लोग अब बेवकूफ न दिखें. हमें टीकाकरण करवाने की आवश्यकता है.


ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS
 

बता दें कि महामारी के इस मुश्किल दौर में कई सेलेब्रिटी ऐसे भी हैं लोगों की मदद को आगे आए हैं. सोनू सूद तो इस समय में रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं. अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने हाल ही में 1 करोड़ रुपये गौतम गंभीर फाउंडेशन में दिए हैं.

निया शर्मा की बात करें तो उन्हें शो काली: एक अग्निपरीक्षा और एक हजारों में मेरी बहना है से फेम मिला था. उनका शो जमाई राजा भी काफी चर्चा में रहा. रबि दुबे संग उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. निया शर्मा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है. उनके लुक्स और फोटोशूट खूब वायरल होते हैं.

Advertisement


दिशा परमार का खुलासा, बिग बॉस में राहुल वैद्य का प्रपोजल सुनकर रो पड़ी थीं


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement