कॉलेज नहीं गईं नेहा कक्कड़, बोलीं- पैसा है तो जरूर पढ़ाई करो, सुनकर फैन्स हुए नाराज

नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टूडेंट्स से कहती नजर आ रही हैं कि वह कॉलेज जाएं, अगर पैसा है तो. नेहा कक्कड़ की इस लाइन पर फैन्स नाराज हो गए हैं. फैन्स का कहना है कि पैसा तो आपके पास भी है, जाओ आप भी पढ़ाई करो. आप भी कॉलेज नहीं गईं.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

समय आ गया है नेहा कक्कड़ के नए सॉन्ग 'ओ सजना' पर थिरकने का. सिंगर ने नया गाना अपने चहेते फैन्स के लिए लॉन्च किया है. दरअसल, यह सॉन्ग फाल्गुनी पाठक के गाने का रीमेक है. इसमें नेहा कक्कड़ ने अपना रीमिक्स दिया है. सॉन्ग में धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा फीचर हुए हैं. नेहा कक्कड़ ने गाना तो लॉन्च कर दिया, लेकिन यूजर्स अब उन्हें इसके लिए ट्रोल करने लगे हैं. लोगों को इस गाने का रीमेक जरा पसंद नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि बचपन में जो गाना फाल्गुनी पाठक की आवाज में सुना था, वह नेहा कक्कड़ की आवाज में मन को कुछ भाया नहीं है. मजा थोड़ा खराब कर दिया है. सॉन्ग की वाइब पूरी तरह से बदल दी है. 

Advertisement

नहीं किया नेहा कक्कड़ ने कॉलेज अटेंड
हालांकि, नेहा कक्कड़ अपने इस गाने को जोरों-शोरों पर प्रमोट कर रही हैं. हाल ही में एक सिटी में नेहा कक्कड़ पिंक ड्रेस में इसे प्रमोट करने जब गईं तो पहले तो उन्हें लोगों ने उनके आउटफिट के लिए ट्रोल किया. इसके बाद जब एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना कि वह कॉलेज नहीं गई हैं तो लोगों ने उन्हें सलाह देनी शुरू कर दी. फैन्स का कहना रहा कि अब तो नेहा कक्कड़ के पास पैसे हैं. वह आगे की पढ़ाई कर सकती हैं. या उन्हें सिर्फ शोज में टीआरपी के लिए रोना-धोना ही आता है. 

नेहा कक्कड़ को वीडियो में कहते सुना और देखा जा सकता है कि मैं सभी लोगों से यह गुजारिश करना चाहूंगी कि कॉलेज अटेंड करो, क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं मिस करती हूं. अगर आपके पास पैसा है तो जाओ और पढ़ाई करो. मैं कॉलेज नहीं गई, सिर्फ स्कूल गई हूं. मैं आगे पढ़ाई कर सकती थी. फैन्स को नेहा कक्कड़ की यह बात कुछ रास नहीं आई. उनका कहना है कि पैसा तो नेहा कक्कड़ के पास भी है तो उन्होंने आगे की पढ़ाई क्यों नहीं की?

Advertisement

नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसे सिंगर एन्जॉय करती हैं. एक बार नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के सेट पर रिवील किया था कि वह स्कूल में भी क्लासेस बंक किया करती थीं. इस दौरान का उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. नेहा कक्कड़ ने बताया था कि पूरी रात वह फंक्शन्स में परफॉर्म करती थीं. गाने गाती थीं. ऐसे में उनकी अगले दिन आंख नहीं खुलती थी, जिसके कारणवश उनका स्कूल मिस होता था. हालांकि, वह केवल एग्जाम देने जाया करती थीं. हालांकि, नेहा कक्कड़ ने अपने स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि सभी ने मिलकर आर्थिक रूप से उनकी काफी मदद की है. नेहा कक्कड़ आज के समय की सक्सेसफुल सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. इनका हर गाना चार्टबीट ब्लॉकबस्टर हिट होता था. नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement