नेहा भसीन बॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं. साथ ही उन्हें बिग बॉस में अपनी अपीयरेंस के लिए जाना जाता है. बिग बॉस में आने से पहले नेहा भसीन ने अपने फिटनेस पर खूब काम किया था. अब उन्होंने इस मेहनत की एक झलक फैंस को दी है. नेहा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करके खुद को ताकतवर बनाया था.
कैसे फैट से फिट हुईं नेहा भसीन?
वीडियो में नेहा भसीन को वर्कआउट शुरू करने से पहले और बाद में देखा जा सकता है. वह जिम में वर्कआउट और घर पर योग करती नजर आ रही हैं. बीच में नेहा की टांग में लगी चोट को भी देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में नेहा भसीन ने बताया कि पहले लॉकडाउन में उन्होंने 5 किलो वजन बढ़ा लिया था. इस दौरान उन्हें वर्टिगो की समस्या हुई और उनके सिर में चोट भी लगी थी, जिससे वह काफी डीमोटीवेट हो गई थीं.
बिग बॉस की तुलना में बोलीं Neha Bhasin: 'Big Boss OTT मेरी पर्सनैलिटी को ज्यादा सूट करता है'
इसके बाद नेहा भसीन ने एक्सरसाइज शुरू की. वह दिन में एक घंटा दौड़ लगाया करती थीं. इस दौरान उनके टखने में चोट लगी और उनका लिगमेंट टिअर हो गया. फिर भी नेहा ने हार नहीं मानी. लगभग एक साल की मेहनत के बाद नेहा ने अपना वजन घटा लिया है. नेहा का कहना है कि वह हर साइज में खुद से प्यार करती हैं. साथ ही वजन घटाने के लिए धैर्य की जरूरत है.
खास नहीं रही बिग बॉस जर्नी
नेहा भसीन के करियर की बात करें तो वह जानी मानी सिंगर हैं. नेहा को अपने गाने 'धुनकी' से पहचान मिली थी. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में कदम रखा था. शो में एक स्ट्रॉन्ग और मुंहफट कंटेस्टेंट्स के रूप में वह सामने आईं. शो के खत्म होने पर नेहा भसीन कुछ समय के लिए बिग बॉस 15 में भी देखी गई थीं. इस शो में उनकी जर्नी खास नहीं रही.
aajtak.in