Bigg Boss OTT: घर से बाहर आते ही Neha Bhasin ने की पोस्ट, बोलीं- ट्रॉफी हारी नहीं हूं मैं, बल्कि...

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने ग्रैंड फिनाले से महज दो दिन दूर है. इस शो का विजेता जल्द ही हम सभी के सामने होगा. दो दिन पहले ही शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट नेहा भसीन एलीमिनेट हो चुकी हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट लिखी है. साथ ही उन्होंने प्रतीक, राकेश और शमिता शेट्टी के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
नेहा भसीन नेहा भसीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • नेहा भसीन हुईं घर से एलीमिनेट
  • बाहर आते ही नेहा ने लिखी पोस्ट
  • बोलीं- ट्रॉफी हारी नहीं है मैंने

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' अपने ग्रैंड फिनाले से महज दो दिन दूर है. इस शो का विजेता जल्द ही हम सभी के सामने होगा. दो दिन पहले ही शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट नेहा भसीन एलीमिनेट हो चुकी हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट लिखी है. साथ ही उन्होंने प्रतीक, राकेश और शमिता शेट्टी के साथ फोटो शेयर की है. 

Advertisement

नेहा ने लिखी पोस्ट
नेहा भसीन ने लिखा, "मैंने ट्रॉफी हारी नहीं है, बल्कि दोस्त और परिवार को पाया है. शुक्रिया शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल, आप सभी शो में मेरे लिए एक रॉक की तरह खड़े रहे. मैं हमेशा बिग बॉस ओटीटी की आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझे मेरी ताकत, कमजोरी और वे सभी चीजें दिखाने का मौका दिया जो मेरे अंदर हैं. मेरे पास अपनी जर्नी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. शानदार एक्स्पीरियंस रहा है. सबसे ज्यादा मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे हर तरह से सपोर्ट किया और इतना प्यार दिया. सभी को प्यार और हम जल्द ही स्क्रीन्स पर फिर मिलेंगे. आप सभी का प्यार मुझे पहले से भी ज्यादा इस बार चाहिए."

मालूम हो कि नेहा भसीन के घर से बाहर होने पर मूज जट्टाना बेहद खुश थीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज शेयर किए थे. वीडियो में मूज, नेहा के आउट होने की खुशियां मनाते हुए दिखाई दीं. मूज वीडियो में कहती हैं- "थैंक्यू बिग बॉस बहुत शुक्रिया. बहुत अच्छा फैसला है." वीडियो में मूज खुशी से झूमते हुए भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: नेहा भसीन के आउट होने से मूस जट्टाना हुईं खुश, बोलीं- अच्छा फैसला

बता दें कि शो में मूज जट्टाना और नेहा भसीन हमेशा एक दूसरे से लड़ाई करते हुए देखी गई हैं. मूज, प्रतीक के काफी करीब थीं. ऐसे में प्रतीक का नेहा के नजदीक जाना और उनके साथ रहना मूज को बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मूज शो में कई बार प्रतीक और नेहा के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए नजर आई हैं. यही वजह है कि अब नेहा के बाहर होने से मूज काफी खुश हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement