2 साल बाद टीवी पर नारायणी शास्त्री की वापसी, बताया क्या नया है उनके किरदार में

नारायणी शास्त्री सीरियल “आपकी नजरों ने समझा” में राजवी का किरदार निभा रही हैं. आजतक से खास बातचीत में नारायणी ने अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने अपने किरदार से लगाव और इसकी खास‍ियत के बारे में बताया.

Advertisement
नारायणी शास्त्री नारायणी शास्त्री

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल “आपकी नजरों ने समझा” में नारायणी शास्त्री राजवी का किरदार निभा रही हैं. राजवी सीर‍ियल के लीड एक्टर दर्श की मां हैं. आजतक से खास बातचीत में नारायणी ने अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने अपने किरदार से लगाव और इसकी खास‍ियत के बारे में बताया. 

नारायणी ने कहा "मुझे राजवी का किरदार बेहद पसंद है और अगर पसंद नहीं आता तो मैं ये रोल करती ही नहीं , राजवी बहुत ही अच्छी समझदार और फुल ऑफ लव है. हम कैरेक्टर पर इतनी मेहनत करते हैं और खुद को उसमें ढाल देते हैं तो अगर लोगों वो पसंद आता है तो हमें बहुत ख़ुशी होती है और उम्मीद है लोग मेरे नए अंदाज और नए किरदार को पसंद कर रहे हैं.  लुक की बात करें तो राजवी का लुक इसमें बहुत रॉयल है , बहुत व‍िवेक भरा है. उसे अच्छे कपड़े और अच्छी जूलरी पहनना बहुत ही पसंद है और रिच बैकग्राउंड है इस शो में तो ज़ाहिर है लुक भी रॉयल ही है.”

Advertisement

बताया लॉकडाउन का अनुभव 

टीवी पर वापसी और लॉकडाउन के बारे में बताते हुए नारायणी ने कहा  “दो साल बाद मैं वापसी कर रही हूं लेकिन मुझे ऐसा कुछ चेंज नहीं लगा शूटिंग में.  लॉकडाउन की बात करूं तो मुझे लॉकडाउन में बहुत मज़ा आया और मैंने मेरी फैमिली के साथ बहुत ही एन्जॉय किया क्योंकि एक्टर्स को बहुत कम समय मिलता है फैमिली के साथ तो मैंने बहुत एन्जॉय किया और बात करूं शूटिंग की तो सेट पर सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो हो रहे हैं और अब तक हमारे सेट पर कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है क्योंकि हम सब प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे है.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement