Naagin 6: मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, शो में होगी कई एक्टर्स की एंट्री, क्या बढ़ेगी शो की TRP?

'परिणीति' और 'कुमकुम भाग्य' फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन कर लिया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल संग यह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह रिषभ और महक से बदला लेने के लिए शो में आ रहे हैं.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश, नागिन तेजस्वी प्रकाश, नागिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:12 AM IST
  • 'नागिन 6' में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
  • मेकर्स लेकर आ रहे 4 नए किरदार

एकता कपूर का 'नागिन 6' सीरियल इंडिया का मोस्ट लव्ड सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी शो है. इसके छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश 'नागिन' बनी हैं. देखा जाए तो शो ने कुछ खास टीआरपी हासिल नहीं की, लेकिन ठीक-ठाक रेटिंग्स लाने में यह शो कामयाब रहा है. मेकर्स शो में ट्विस्ट और टर्न्स जिस तरह लेकर आ रहे हैं, उससे ऑडियन्स को लुभाने में कामयाब हो रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले 'नागिन 6' की टीआरपी में काफी भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसने वापसी की और टॉप 5 में जगह बनाई. मेकर्स इस शो को चलाने के लिए हर तरह के रिस्क लेने के लिए तैयार हैं. रेटिंग्स को बढ़ाने को लेकर चीजें कर रहे हैं. चार नए एक्टर्स की इस शो में एंट्री होने वाली है, जिसके बाद शायद इसकी टीआरपी में इजाफा देखने को मिल सके.

Advertisement

नए एक्टर्स की होगी एंट्री
'परिणीति' और 'कुमकुम भाग्य' फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन कर लिया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल संग यह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह रिषभ और महक से बदला लेने के लिए शो में आ रहे हैं. प्रथा की मदद विशाल करेंगे, यह खबर सामने आ रही है. इसके अलावा कुछ हफ्तों पहले दिखाया गया था कि सुधा चंद्रन का किरदार कोमा में चला गया था. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुधा चंद्रन शो में वापसी कर सकती हैं. इनके किरदार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Naagin 6 में यती की एंट्री, Ekta Kapoor ने वीडियो शेयर कर की VFX की तारीफ

इसके अलावा मेकर्स ने अरमान और अमान अजीज को भी अहम रोल निभाने के लिए अप्रोच किया है. दोनों ऋषभ और शक्ति के यंग किरदार में नजर आ सकते हैं. एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ने भी शो की कास्ट को ज्वॉइन करने को लेकर बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका किरदार शो की कहानी में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. नंदिनी का किरदार प्रथा की मदद के लिए होगा. 

Advertisement

'नागिन 6' के सेट पर Simba Nagpal को आई चोट, एक्टर ने नहीं रोकी शूटिंग

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रथा उर्फ तेजस्वी प्रकाश, कियारा का बदला लेंगी और शक्ति और ऋषभ ट्विन्स से मिलेंगी. प्रथा इस समय बदला लेने की हर कोशिश करेंगी. वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके साथ जिसने भई गलत किया है, वह उससे अपना बदला खुद ही ले सकें.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement