कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी में शुमार हैं. लॉक अप के पहले विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने जहां शो में अपनी कॉमेडी, वन लाइनर्स से लोगों का दिल जीता. वहीं दिग्गज कॉमेडियन सुनील पाल ने लॉक अप के एक एपिसोड में मुनव्वर फारूकी की कॉमेडी पर तंज कसते हुए उसे वल्गर बताया था. अब मुनव्वर ने सुनील पाल (Sunil Pal) को करारा जवाब दिया है.
मुनव्वर ने दिया सुनील पाल को जवाब
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने इंस्टा लाइव में फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. यहां पर सुनील पाल के कमेंट का भी मुनव्वर ने जवाब दिया. मुनव्वर फारूकी ने कहा कि सुनील भाई तो चालू ही हो गए थे. बंद ही नहीं हो रहे थे. क्या भड़के हुए थे मेरे पर, मैंने बोला सुनील भाई मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है यार. मुनव्वर ने कहा कि वे सुनील पाल की इज्जत करते हैं. हालांकि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं कि वे उनपर इतना गुस्सा क्यों थे.
मुनव्वर ने कहा- मैं कॉमेडी से उतना ही प्यार और उतनी सी उसकी इज्जत करता हूं जितना आप करते हैं. प्लीज ऐसा ना कहें कि कॉमेडी मेरी वजह से खतरे में है. आपके पास अपना विचार कहने की छूट है. हम सभी साथ में कॉमेडी को बचा सकते हैं. आपके तरीके अलग होंगे मेरे अलग. जब आप स्टेज पर आए होंगे आपने ऐसा महसूस किया होगा कि मैं इसकी इज्जत नहीं कर था लेकिन ऐसा नहीं था. अगर आपने ऐसा सोचा तो बता दूं कि मेरा वैसा मतलब नहीं था. आपने कहा- औकात नहीं है मेरी, औकात बना लेंगे.
सिंगर Neha Bhasin ने फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर, येलो-व्हाइट बिकिनी में लगीं 'गॉर्जियस'
सुनील पाल ने मुनव्वर को कहा था आतंकी?
सुनील पाल रियलिटी शो लॉक अप के एक एपिसोड में आए थे. जहां सुनील पाल ने मुनव्वर (Munawar Faruqui) को इशारों इशारों में आतंकी कहा था. शो में मुनव्वर की बहस का जवाब देते हुए सुनील पाल ने कहा था- वैसे तो आतंकवादी को भी नहीं लगता है कि मैं गलत कर रहा हूं. उसके भी अपने फॉलोअर्स होते हैं. इसके जवाब में मुनव्वर ने कहा था- ये हर बहस में आतंकवादी कहां से आ जाता है बीच में? कॉमेडी की बात चल रही है आतंकवादी आ गया.
खैर, देखते हैं मुनव्वर के इस जवाब पर सुनील पाल का क्या रिएक्शन आता है?
aajtak.in