Lock Upp: Mandana Karimi ने दी Azma Fallah को धमकी, बोलीं- मुंह तोड़ दूंगी, मिला ये जवाब

मंदाना करीमी ने खुलासा किया था कि छह साल उनकी मां ने उनसे बात नहीं की. पिता ने भी उनसे रिश्ता खत्म किया. हालांकि, अब तीनों के बीच सबकुछ ठीक है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी संग तू-तू-मैं-मैं करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • कंगना का शो मचा रहा धमाल
  • मंदाना-अजमा में फिर हुई लड़ाई
  • अजमा ने लगाए मंदाना पर इल्जाम

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप' (Lock Upp) कई कारणों से सुर्खियों में आया हुआ है. वैसे तो सभी कैदी इस शो में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन जबसे मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं, तभी से शो में चार चांद लग गए हैं. टीआरपी रेटिंग्स में इस शो की उछाल देखने को मिला है. पिछले एपिसोड में मंदाना करीमी, पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) को झाड़ लगाती नजर आई थीं. दरअसल, पायल ने मंदाना करीमी की मां के लिए खराब शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था. इसके बाद अजमा फल्लाह ने जब मंदाना से कहा कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया तो मंदाना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अजमा फल्लाह का मुंह तोड़ देने की धमकी दी. 

Advertisement

मंदाना-अजमा की हुई लड़ाई
मंदाना करीमी ने खुलासा किया था कि छह साल उनकी मां ने उनसे बात नहीं की. पिता ने भी उनसे रिश्ता खत्म कर दिया. हालांकि, अब तीनों के बीच सबकुछ ठीक है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अजमा फल्लाह, मंदाना करीमी संग तू-तू-मैं-मैं करती नजर आ रही हैं. बहसबाजी में अजमा कहती हैं कि मंदाना तुम लूज मोशन हो. गालियां देती हो. मां-बाप ने सिखाया नहीं क्या कुछ? हां उनको तो तूने छोड़ दिया न बचपन में.

मंदाना को अजमा की यह बात सुनकर बेहद गुस्सा आता है और वह जेल का दरवाजा आगे-पीछे करके तोड़ने पर उतारू हो जाती हैं. मंदाना कहती हैं कि अगली बार तुम मेरी मां या पापा के बारे में बात करोगी तो तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी. मैं किसी के पेरेंट्स को गाली नहीं देती. बाकी के कंटेस्टेंट्स भी अजमा फल्लाह को समझाने की कोशिश करते हैं कि मंदाना ने उनके पेरेंट्स को कोई गाली नहीं दी है. वह सिर्फ इतना कह रही थी कि तुम्हारे पिता से वह पर्शियन में बात करेगी. 

Advertisement

Lock Upp: जब मंदाना करीमी के सामने दोस्तों पर बरसे कोड़े, एक्ट्रेस को 'जेल' में किया टॉर्चर

अजमा फिर भी नहीं रुकती हैं. वह मंदाना से कहती हैं कि अगर तुमने मेरा सामान फिर से टच करने की कोशिश की तो तुम्हें तुम्हारा कोई सामान नहीं मिलेगा. लॉक अप शो के अंदर तुम्हें नेकेड घूमना पड़ेगा. इसलिए मेरे सामान को टच गलती से भी मत करना. बता दें कि कंगना रनौत का यह शो पूरे हफ्ते ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होता है. वीकेंड्स पर कंगना रनौत जजमेंट देने आती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement