'मेरी मां और बहन जम्मू में हैं...', चिंता में उड़ी 'महाभारत' एक्टर की नींद, सेना पर जताया भरोसा

टीवी एक्टर शहीर शेख अपने परिवार की चिंता में कई रात से सो नहीं पाए हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना का आभार जताया. साथ ही बताया कि उनकी मां और बहन जम्मू में रहते हैं. लगातार हुए हमलों से वे बहुत परेशान हो चुके हैं. उन्हें हर पल डर रहता है.

Advertisement
परिवार के साथ शहीर शेख परिवार के साथ शहीर शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

टेलीविजन एक्टर शहीर शेख ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी जताया है. अपने हालिया इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों कितने परेशान थे. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मुख्य सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए.

Advertisement

हमले में फंसा परिवार

शहीर जम्मू के भद्रवाह से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर कितने फिक्रमंद थे. वो बिना नींद की रातें बिता रहे थे, क्योंकि उनका परिवार अब भी उस तनाव से भरे इलाके में रह रहा है.

शहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस भयावह फीलिंग को बयां किया और लिखा, "हमारी सेना का मैं सदा ऋणी रहूंगा! मेरी मां और बहन जम्मू में हैं... और इन हमलों ने हमें कई रातों तक सोने नहीं दिया. लेकिन जिस तरह से हमारी सेना ने तेजी, सटीकता और बहादुरी से जवाब दिया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मैं बस सोच सकता हूं कि जब किसी सैनिक का 'अपना' मोर्चे पर होता है, तो उनके परिवारों पर क्या गुजरती होगी."

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "सैनिकों को सलाम, उनके परिवारों को भी सलाम. मैदान में और उसके बाहर जो हिम्मत वो दिखाते हैं, वही हमारे देश और लोगों को सुरक्षित रखती है. इन मुश्किल दिनों में जिन लोगों ने अपने अपने करीबी खोए हैं, उनके लिए मेरी दिल से संवेदना है. जय हिंद!"

शहीर शेख का पोस्ट

शहीर के इमोशन्स से फैंस भी रिलेट कर रहे हैं. उनके चाहने वाले उनकी फैमिली के स्वस्थ रहने की दुआ कर रहे हैं.

शहीर फेमस टीवी एक्टर हैं. वो स्टार प्लस पर आने वाले महाभारत टीवी सीरीज में अर्जुन का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ये रिश्ते हैं प्यार के... जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर ओटीटी पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वो आखिरी बार कृति सेनन की दो पत्ती में नजर आए थे. फिल्म में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने एक अब्यूसिव हसबैंड ध्रुव सूद की भूमिका निभाई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement