स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी लॉक अप के सबसे पॉपुलर कैदी हैं. लॉक अप जब से शुरू हुआ है मुनव्वर फारूकी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. मुनव्वर को लॉक अप का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. शो में मुनव्वर अपना बेस्ट दे रहे हैं. उनकी दमदार पर्सनैलिटी और मजाकिया मिजाज शो के एंटरटेनमेंट लेवल को बूस्ट कर रहा है. शो में मुनव्वर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें कई दूसरे शोज के भी ऑफर मिलने लगे हैं.
KKK12 में दिखेंगे मुनव्वर?
अब लेटेस्ट खबरों की मानें तो मुनव्वर फारूकी को कलर्स के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए कंफर्म कर लिया गया है. मुनव्वर अगर खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा बनते हैं तो उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग सकते हैं, क्योंकि इस शो को लेकर फैंस के बीच हर बार जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में लॉक अप के बाद खतरों के खिलाड़ी 12 शो मुनव्वर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है और उनकी कॉन्ट्रोवर्शियल इमेज को हीरो की इमेज में बदलत सकता है.
शो के लिए चेतना पांडे का नाम भी चर्चा में है
मुनव्वर के अलावा चेतना पांडे का नाम भी खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए चर्चा में बना हुआ है. चेतना पांडे ऐस ऑफ स्पेस शो में नजर आई थीं और वो विकास गुप्ता से खास बॉन्ड शेयर करती हैं. हालांकि, अभी दोनों स्टार्स की तरफ से शो का हिस्सा होने की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
जन्म के 3 महीने बाद रिवील हुआ Priyanka Chopra की बेटी का नाम, जानें क्या रखा?
खतरों के खिलाड़ी शो की बात करें तो रोहित शेट्टी के इस शो में हर साल सेलेब्स एक से बढ़कर एक स्टंट करते हुए नजर आते हैं. सीजन 12 के लिए मुनव्वर और चेतना से पहले कई दूसरे सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. बज है कि प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और निशांत भट्ट भी शो में एक दूसरे के खिलाफ कंपीट करते हुए दिखेंगे. अब देखने वाली बात होगी खतरों के खिलाड़ी 12 में टीवी की दुनिया के कौन से सेलेब्स नजर आते हैं और अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों को जीतते हैं.
...तो आप कितना एक्साइटेड हैं मुनव्वर फारूकी को खतरों के खिलाड़ी शो में देखने के लिए?
aajtak.in