खतरों के खिलाड़ी 11 सीजन में अभिनव एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी अभिनव बिग बॉस में पत्नी रूबीना दलाइक संग एंट्री कर चुके हैं. बता दें, अभिनव आज भले ही टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब स्ट्रगल के लिए उन्हें तमाम पापड़ बेलने पड़े थे.
आजतक से खास बातचीत के दौरान अभिनव अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. अभिनव ने बताया, चंडीगढ़ से जब मुंबई आया, तो हाथ में 5 से 6 हजार रुपये थे. यहां आते ही सोच लिया था कि पापा से पैसे नहीं मांगना है और अपने पैरों पर जल्द से जल्द खड़ा होना है. भले आज मैं यहां तक पहुंच गया हूं लेकिन अपने पुराने दिनों को कभी नहीं भूला हूं.
BB OTT की पहली किचन फाइट, शमिता शेट्टी ने खोया आपा, प्रतीक पर चिल्लाईं
रोजाना प्लान कर निकलता था घर से
अभिनव आगे बताते हैं, मैंने यहीं आकर बचत करना सीखा है. ऐसे में रोजाना पैसे बचाने के लिए मैं नाश्ते में 11 रुपये का दूध पैकेट और उसके साथ ब्रेड खाया करता था. कुल मिलाकर 15 रुपये का ब्रेकफास्ट रोजाना फिक्स था. उसी हिसाब से पूरे दिन की प्लानिंग होती थी. ओटो फेयर से लेकर घर तक पैसे जोड़-जोड़ कर मैनेज किया करता था.
इधर आलिया ने कटरीना से मिलाया हाथ, उधर ट्रोल हुए बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर
एक दिन सारे पैसे खत्म हो गए थे
एक दिन मेरे सारे पैसे खत्म हो गए. मजबूरन अपने पापा को फोन कर कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है. उन्होंने फौरन पैसे डलवा दिए. लेकिन आज भी याद है, मेरे पास बैंक तक जाने के पैसे नहीं बचे थे. मैं ऑटो लेकर गया और ड्राइवर से यही कहा कि आप यहीं रूकें, मेरे पास पैसे नहीं है. मैं बैंक से निकलवा कर आपको पैसे देता हूं. मुझे पैसे निकलवाने में लगभग एक घंटे लग गए. वो ड्राइवर वहां पैसे के इंतजार में खड़ा रहा.
जिम से दो मिनट पहले ही बस से उतर जाता था
अभिनव बताते हैं, मैं शुरुआत के दिनों में बस से ही ट्रैवल किया करता था लेकिन इस बात पर बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती थी कि एक मॉडल को बस से उतरते देख लोग मजाक न उड़ाने लगे. घर से दूर जिम था, तो मैं एक स्टॉप पहले उतरकर चलता था ताकि लोगों को यह लगे कि मैं कार से आया हूं. इस तरह के कई कॉम्प्लेक्स से गुजर चुका हूं. हालांकि अब इतना कॉन्फिडेंस आ गया है कि चाहे बस हो या ऑटो मैं आराम से ट्रैवल कर सकता हूं.
नेहा वर्मा