Kirron Kher बनीं बसंती, Dharmendra के साथ रीक्रिएट किया शोले का फेमस सीन, Video

शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच एक फनी सीन था, जिसमें वीरू, बसंती को शूटिंग सिखाता है. इस सीन को किरण के साथ धर्मेंद्र ने इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर किया. किरण ने बसंती का रोल निभाया और धर्मेंद्र, वीरू के अंदाज में मस्ती करते नजर आए. शो के प्रोमो वीडियो में दोनों को सीन करते देखा जा सकता है. 

Advertisement
धर्मेंद्र, किरण खेर धर्मेंद्र, किरण खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • धर्मेंद्र संग किरण की मस्ती
  • इंडियाज गॉट टैलेंट में आए धर्मेंद्र
  • हंसते हुए लोटपोट हुईं शिल्पा

सुपरस्टार धर्मेंद्र जब भी किसी रियलिटी शो पर शिरकत करते हैं, देखने वालों को मजा आ जाता है. अब धर्मेंद्र, रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट पर पहुंच गए हैं. इस शो पर धर्मेंद्र ने कई जबरदस्त परफॉरमेंस देखें और गुजरे जमाने से जुड़े कई किस्से भी सुनाए. इस शो के दौरान धर्मेंद्र ने जज किरण खेर के साथ अपनी फिल्म शोले के फेमस सीन को री-क्रिएट भी किया.

Advertisement

किरण-धर्मेंद्र की मस्ती

शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच एक फनी सीन था, जिसमें वीरू, बसंती को शूटिंग सिखाता है. इस सीन को किरण के साथ धर्मेंद्र ने इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर किया. किरण ने बसंती का रोल निभाया और धर्मेंद्र, वीरू के अंदाज में मस्ती करते नजर आए. शो के प्रोमो वीडियो में दोनों को सीन करते देखा जा सकता है. 

Vikrant Massey-Sheetal Thakur Married: बालिका वधू फेम एक्टर विक्रांत मैसी बने दूल्हा, वेडिंग फोटोज वायरल

फैंस ने अनुपम खेर को पुकारा 

धर्मेंद्र ने ब्लू सूट पहना हुआ है और किरण खेर रेड कलर की साड़ी में हैं. दोनों की परफॉरमेंस को देखकर जज शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में मजे भी लिये. एक यूजर ने किरण के पति अनुपम खेर को टैग पर कमेंट किया, 'अनुपम सर आप कहां हो?'

Advertisement

Gehraiyaan में इंटीमेट सीन्स के लिए Ranveer Singh की ली परमिशन? Siddhant Chaturvedi ने दिया जवाब

धर्मेंद्र की फिल्म शोले साल 1975 में आई थी. यह फिल्म अपने समय में स्लीपर हिट साबित हुई और आगे चलकर इसे क्लासिक का टैग मिला. फिल्म में संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान और ए के हंगल ने धर्मेंद्र संग काम किया था. किरण खेर और धर्मेंद्र की बात करें तो दोनों को फिल्म अपने में साथ देखा गया था. ये फिल्म 2007 में आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement