किरण खेर ने बादशाह के ड्राइवर की खोली पोल, बोलीं 'उससे गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी'

हाल ही में सोनी ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें किरण खेर अपने फुल ऑन मूड में नजर आ रही हैं. वे मनोज और बादशाह को ताने मार रही हैं. मगर हंस-हंसकर बुरा हाल तो शिल्पा का हो रखा है.

Advertisement
किरण खेर, बादशाह किरण खेर, बादशाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • किरण खेर ने खोली बादशाह की पोल
  • शिल्पा शेट्टी का हंस-हंसकर बुरा हाल

टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में एक से बढ़कर एक नाम हैं. किरण खेर, बादशाह, शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर इस शो में जज की सीट पर बैठे नजर आते हैं. चारों आपस में काफी मस्ती भी करते हैं और एक दूसरे की पोल खोलने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं. शिल्पा तो मनोज की टांग खींचती ही रहती हैं मगर किरण खेर भी इसमें पीछे नहीं हैं. हाल ही में सोनी ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें किरण खेर अपने फुल ऑन मूड में नजर आ रही हैं. वे मनोज और बादशाह को ताने मार रही हैं. मगर हंस-हंसकर बुरा हाल तो शिल्पा का हो रखा है.

Advertisement

किरण ने सुनाया रोचक किस्सा

सोनी ने इंस्टाग्राम पर इंडियाज गॉट टैलेंट का एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से किरण खेर नाक चढ़ाए हुए हैं और बादशाह के ड्राइवर की करतूत सुनाती नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं कि- तुमने तो मेहंगी गाड़ी खरीद ली है और ऊपर आराम से चला आया. मगर तुम्हारे ड्राइवर को लैम्बोर्गिनी चलानी नहीं आती. चाबी लगानी नहीं आ रही. एक दिन तो हद हो गई. उससे गाड़ी नहीं स्टार्ट हो रही थी. यशराज के गेट तक गाड़ियों की लाइन लगी है. बादशाह जी की नई लैम्बोर्गिनी आगे ही नहीं बढ़ पा रही. वाह क्या बात है. सब एक से बढ़कर एक.

 

आगे मनोज मुंतशिर के बारे में बात करते हुए किरण ने कहा कि- वो दोखो रंगबिरंगे शूटों वाले हमारे राइटर, सुबह आते ही इन्होंने फोटो सेशन शुरू कर दिया. कभी यहां, कभी वहां, कभी इधर, कभी हाथ ऐसे, कभी वैसे, कोई प्रोफेशनल मॉडल थक जाए. किरण इतना कहती हैं कि मनोज की बोलती ही बंद हो जाती है. शिल्पा उनसे इसपर रिएक्शन मांगती हैं मगर मनोज कहते हैं कि भला किरण जी के सामने वे क्या रिएक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को 4 साल तक नहीं मिला था काम, निरहुआ की इस फिल्म ने बदली किस्मत

जल्द ऑन एयर होगा फैंस का चहेता शो

स्वस्थ होने के बाद किरण खेर को अपने वापस मिजाज में आते देख फैंस भी खुश हो रहे हैं. किरण सभी की फेवरेट रही हैं. पिछले कुछ समय से वे बीमार थीं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- @kirronkhermp जी कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे उतनी ही एंटरटेनिंग हैं. मिलिए इस क्वीन ऑफ एंटरटेनमेंट से इस सफर में जहां वे ढूंढेंगी गजब देश का अजब टैलेंट. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement