कितने बच्चे चाहती हैं एक्ट्रेस Shivangi Joshi? किस एक्टर पर था क्रश

शिवांगी जोशी ने अपनी बहन शीतल जोशी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में शीतल ने शिवांगी से 20 सवाल पूछे. इन सवालों के काफी मजेदार जवाब शिवांगी ने दिए. शीतल ने शिवांगी के क्रश से लेकर अपने बड़े सीक्रेट तक कई बातें शिवांगी ने बताई. इसमें उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जिंदगी में कितने बच्चे चाहिए.

Advertisement
शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक है. शिवांगी ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर फेम पाया था. इसके बाद उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया. इस रियलिटी शो में शिवांगी जोशी ने अपना दमदार रूप दिखाया. इस बीच अब वह अपनी एक नई वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 

Advertisement

कितने बच्चे चाहती हैं शिवांगी?

शिवांगी जोशी ने अपनी बहन शीतल जोशी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में शीतल ने शिवांगी से 20 सवाल पूछे. इन सवालों के काफी मजेदार जवाब शिवांगी ने दिए. शीतल ने शिवांगी के क्रश से लेकर अपने बड़े सीक्रेट तक कई बातें शिवांगी ने बताई. इसमें उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जिंदगी में कितने बच्चे चाहिए.

वीडियो में दोनों बहनें मैचिंग फ्लोरल आउटफिट में बैठीं, बेहद क्यूट लग रही हैं. मस्तीभरे इस वीडियो में शिवांगी जोशी ने कहा कि वह 12 बच्चे चाहती हैं. इसपर शीतल ने उन्हें कहा कि वह अपनी खुद की क्रिकेट टीम तैयार करने की तैयारी में हैं. ऐसे में शिवांगी ने मजाक में कहा, हां. इसके बाद शिवांगी ने कहा कि उन्हें सिर्फ दो ही बच्चे चाहिए.

ऋतिक पर था शिवांगी को क्रश

Advertisement

शिवांगी जोशी ने बताया कि उन्हें एक समय पर उन्हें ऋतिक रोशन से प्यार था. ऐसा क्यों था इसके पीछे की कहानी उन्हें याद नहीं है. इसपर उनके परिवार ने बताया कि कैसे शिवांगी जोशी ने ऋतिक रोशन को अपना दिल दिया था. उन्होंने बताया कि शिवांगी, ऋतिक का फोटो अपनी तकिया के नीचे रखकर सोया करती थीं. इतना ही नहीं उन्हें ऋतिक का एक विज्ञापन भी खूब पसंद था. यह एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन था. ऐसे में शिवांगी, ऋतिक के पोस्टर अपने पास रखती थीं. उनके परिवार के लोग भी उन्हें पोस्टर दिया करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement