Amitabh Bachchan को जब दीवार का मंदिर वाला सीन करने में लगा डर, 15 घंटों तक कमरे में रहे थे बंद

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

Kaun Banega Crorepati 14: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की जान है. शो में अमिताभ ना सिर्फ कंटेस्टेंट संग मस्ती करते हैं, बल्कि दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी के खास किस्सों को भी साझा करते हैं. अब अमिताभ ने शो में कुछ ऐसा बताया है, जो शायद अभी तक किसी नहीं पता था. 

अमिताभ को मंदिर में जाने से क्यों लग रहा था डर?

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे. 

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है. आपको भी लगता है कि ये तो मुश्किल है और आप तुरंत इसे नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको उसे क्रैक करने के लिए कुछ समय चाहिए होता है.

बिग बी ने आगे कहा- अब जब हम पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपको अपनी फिल्म का किस्सा बताता हूं. मेरी फिल्म दीवार में एक सीन था, जिसमें मेरा कैरेक्टर विजय पहली बार मंदिर जाकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करता है. मेरे लिए वो बहुत मुश्किल सीन था. मैं काफी सुबह मेकअप करके अपने लुक के साथ रेडी हो गया था. यश चोपड़ा जी (फिल्म के डायरेक्टर) सेट पर आए और उन्होंने कहा- चलो भाई, शॉट रेडी है. यकीन मानिए मैं अपने रूम से बाहर नहीं आ पा रहा था. 

Advertisement

सुबह से रात तक कमरे में बंद रहे थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- हमने सुबह 7 बजे शुरुआत की थी और मैं रात के 10 बजे तक अपने कमरे में ही बैठा रहा. मैं रूम से बाहर ही नहीं निकला. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसे सीन कैसे करें. ये एक ऐसा कैरेक्टर था, जो भगवान में यकीन नहीं रखता था, लेकिन उसे अपनी मां की जिंदगी के लिए प्रार्थना करनी थी, तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैमरा के सामने क्या कहना है और कैसे एक्टिंग करनी है. लेकिन मैं राइटर को सैल्यूट करना चाहता हूं, जिन्होंने वो स्क्रिप्ट लिखी. उनकी पहली लाइन थी- आज खुश तो बहुत होगे तुम. क्या लाइन है उनकी. 

अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी दो भाइयों पर बेस्ड है. दोनों भाई एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. फिल्म में शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बॉबी ने भी अहम रोल प्ले किया है. क्या आपने अमिताभ की ये फिल्म देखी है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement