टीवी की दुनिया के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी की के लीड एक्टर सिजेन खान अब शादी करने जा रहे हैं. कहा जाता है कि शादी की कोई उम्र नहीं होती. सिजेन ने इस बात को सार्थक करने का मन बना लिया है और वे अब गर्लफ्रेंड अफसीन संग शादी करने की तैयारी में हैं. 44 साल की उम्र में भी सिजेन कुंवारे हैं मगर अब उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया है. हालिया इंटरव्यू में सिजेन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे किए हैं.
3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद करेंगे शादी
अफसीन और सिजेन पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं. अफसीन उत्तरप्रदेश के अमरोहा से हैं. इसके अलावा वे बहुत बढ़िया बिरयानी बनाती हैं. साल 2020 में अफसीन के ही हाथ की बनी बिरयानी खाने के बाद सिजेन ने उन्हें प्रपोज किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान सिजेन ने कहा कि- हम तीन साल से साथ हैं और खुश हैं. अगर पेनडेमिक नहीं होता तो हम अब तक शादी कर लिए होते. हमने इस साल के बाद शादी करने की सोची थी. मगर मुझे ऐसा महसूस होता है कि शादी करने की कोई परफेक्ट एज नहीं होती है.
उम्र के इस पड़ाव तक सिजेन सिंगल क्यों रहे इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर सकता. मैं किसी ऐसे की तलाश में था जो सिंपल हो. परिवार का ध्यान रख सके और ईमानदार हो. मैं किसी ऐसी शख्सियत की तलाश में था जिसका आचारण अच्छा हो और जो हमारे रिश्ते की रिस्पेक्ट भी करे. और उसी दौरान मेरी मुलाकात अफसीन से हो गई.
ग्लैमरस लुक में Rani Chatterjee ने लगाई आग, देखते ही हो जाएगा 'इश्क वाला लव'
रुबीना संग आए थे नजर
बता दें कि सिजेन खान कसौटी जिंदगी की से घर-घर में लोकप्रीय हो गए थे. श्वेता तिवारी संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. साल 2009 में सीरियल सीता और गीता में वे नजर आए थे मगर इसके बाद वे किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे. साल 2021 में वे शक्ति-अस्तित्व के एहसास की नामक सीरियल में नजर आए. इसमें उनके अपोजिट बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक थीं.
aajtak.in