BB15: तेजस्वी प्रकाश की कौन सी आदत Karan Kundrra को नहीं पसंद, रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

शो को एक ट्विस्ट देते हुए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को छह लाख की धनराशि जीतने का मौका दिया है. 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत और निशांत भट्ट ने इन सभी तीखे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • घर में आए दो RJ- पलक और करण
  • क्या घरवाले जीत सकेंगे छह लाख रुपये?

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने ग्रैंड फिनाले हफ्ते में एंटर कर चुका है. 30 जनवरी को हमें पता चलेगा कि आखिर किसने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि, शो टीआरपी चार्ट्स में अपनी जगह बनाने से नाकामयाब रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने काफी बज बनाया है. फिनाले से पहले शो के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां दो आरजे- करण और पलक, घरवालों को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनसे कुछ तीखे सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

आरजे ने किए करण कुंद्रा से कुछ तीखे सवाल
शो को एक ट्विस्ट देते हुए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को छह लाख की धनराशि जीतने का मौका दिया है. 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत और निशांत भट्ट ने इन सभी तीखे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. फैन्स भी उम्मीद जता रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट्स फिनाले से पहले छह लाख की धनराशि जीतने में कामयाब हों. 

इस दौरान आरजे पलक ने करण कुंद्रा से पूछा कि क्या तेजस्वी प्रकाश संग रिलेशनशिप के कारण उनके गेम शो से माइंड डाइवर्ट हो गया? इसपर करण ने कहा, "मुझे हुआ प्यार, मैंने ठोक के किया. मैं यहां करूं या बाहर करूं, मुझे करना है." बतौर एक व्यूअर आरजे करण ने कहा कि लेकिन हमें तो शो में करण कुंद्रा उस तरह तेजस्वी को सपोर्ट करते नजर नहीं आए. इसपर करण ने जवाब दिया कि तेजस्वी अपनी लड़ाइयां खुद लड़ सकती है. इसपर आरजे पलक का कहना था कि लेकिन तेजस्वी को ऐसा लगता है कि करण ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया है. 

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद Tejasswi Prakash के पेरेंट्स से मिले Karan Kundrra, देखिये कैसा था वो खास लम्हा

आरजे पलक ने आखिर में करण से तेजस्वी की एक खराब आदत के बारे में बताने के लिए कहा. करण ने कहा कि तेजस्वी कभी-कभी भूल जाती है कि मैं भी हूं. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले तीन महीनों से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा हर कहीं हो रही है. शो के दौरान दोनों की नजदीकी देख फैन्स भी खुश हैं. दोनों के नाम का दर्शकों ने एक हैशटैग बनाया है जो #TejRan है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement