टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन अब एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरें हैं कि करण कुंद्रा की घर के बाहर गर्लफ्रेंड है. तेजस्वी प्रकाश के साथ वह घर के अंदर सिर्फ गेम के लिए एक लव एंगल बना रहे हैं. दरअसल, शो के अंदर ही एक्टर की एक हरकत के कारण वह एक्स्पोज हुए हैं. आने वाले एपिसोड में शमिता शेट्टी एक ऐसी ड्रेस पहनती हैं, जिसे देखकर करण को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आ जाती है.
कौन हैं करण की एक्स गर्लफ्रेंड
करण, शमिता की ओर देखते हैं और कहते हैं कि बिल्कुल ऐसी ही ड्रेस उसके पास भी है. ऑडियन्स को लगता है कि करण अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर की बात कर रहे हैं, लेकिन वह दरअसल योगिता बिहानी की बात कर रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर योगिता की करण संग उसी ड्रेस में फोटो वायरल हो रही है. तेजस्वी प्रकाश, करण को चिढ़ाते हुए राखी सावंत से कहती हैं कि शमिता की ड्रेस देखकर करण को किसी की याद आ रही है.
राखी अपनी जगह से एकदम उठती हैं और करण के पास भागती हुई जाती हैं. राखी, करण से उस लड़की का नाम भी पूछती हैं, लेकिन वह नहीं बताते हैं. वह सिर्फ इतना ही कहते हैं कि मेरी एक्स गर्लफ्रेंड के पास भी सेम ऐसी ही ड्रेस थी. इससे पहले भी करण और तेजस्वी ने शो में जब एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स बयां की थीं, तब भी योगिता बिहानी का नाम करण संग जुड़ा था.
Bigg Boss 15: Karan Kundra का रोता देख परेशान हुआ परिवार, बहन बोलीं- दिल टूटता है
वीजे एंडी ने करण और योगिता के रिलेशनशिप में होने की बात ट्वीट के जरिए कही थी. एंडी ने लिखा था कि '#tejran एंगल जबसे शो में बना है, अजीब महसूस हो रहा है. योगिता, करण को लेकर जितने भी तुम ट्वीट कर रही हो या फिर पोस्ट कर रही हो, तुरंत बंद कर दो.' अब करण कुंद्रा का शमिता की ड्रेस देखकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को याद करना आग की तरह फैल रहा है.
aajtak.in