जबसे द कपिल शर्मा शो की नई कास्ट का ऐलान हुआ है, तभी से सृष्टि रोड़े का नाम हर ओर छाया हुआ है. पिछले दिनों ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ था. तब से ही सृष्टि रोड़े के नाम के चर्चे हो रहे हैं. अब हो भी क्यों ना आखिर बीवी को छोड़ कपिल शर्मा अपनी लव इंटरेस्ट के पीछे जो भाग रहे हैं. ऐसे में दर्शक भी सृष्टि रोड़े के बारे में सब कुछ जानना चाह रहे हैं. इस दौरान उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है.
टीवी की फेमस बहू
सृष्टि रोड़े द कपिल शर्मा शो में, कपिल की लव इंटरेस्ट गजल शर्मा के कैरेक्टर में दिखाई देंगी. वो शो पर मोहल्ले की रौनक बनकर आने वाली हैं. कॉमेडी का तड़का लगाती इस बार टीवी की ये फेमस बहू दिखाई देंगी. सृष्टि ने साल 2007 में एकता कपूर के सीरियल 'कुछ इस तरह' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सृष्टि ने कई सीरियल्स में छोटे बड़े रोल किए. लेकिन खास पहचान उन्हें 'छोटी बहू', 'पुनर्विवाह', 'सरस्वतीचंद्र' जैसे सीरियल्स से मिली. सृष्टि उस वक्त हाउसहोल्ड नेम बन गई जब उन्होंने इश्कबाज सीरियल किया.
बिग बॉस 12 में आई थीं नजर
सीरियल्स के अलावा सृष्टि बिग बॉस के सीजन 12 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस से सृष्टि की हर घर में चर्चा होने लगी थी. हालांकि एक्ट्रेस 70वें दिन शो से बाहर भी हो गई थीं. बिग बॉस में रहते हुए सृष्टि ने काफी झगड़ों का सामना किया था. बाहर आने के बाद उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी हो गया था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव से ब्रेकअप की बात खुद फैंस को बताई थी. दोनों एक दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे थे.
ग्लैमरस हैं टीवी की ये बहू
सृष्टि रोड़े लंबे समय बाद द कपिल शर्मा शो से टीवी पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस की 2021 में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें फ्रेक्चर भी हो गया था. इसके बाद से ही वो ब्रेक पर थीं. उन्होंने खुद ये बयान दिया था कि, ''मुझे बहुत लेट समझ आया कि अपनी सेहत का ध्यान रखना कितना जरूरी होता है. मेरे पेट में इन्फेक्शन था, और मुझे पता ही नहीं चला.'' सृष्टि रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सृष्टि अकसर ही अपनी बिकिनी या शॉर्ट ड्रेसेज में फोटोज अपलोड करती रहती हैं.
बात करें द कपिल शर्मा शो कि तो इस बार प्रोमो से ही लग रहा है कि ये शो नए तेवर और कलेवर के साथ लॉन्च होने वाला है. हालांकि कई पुराने कैरेक्टर्स को व्यूवर्स मिस करने वाले हैं, लेकिन साथ ही नए कैरेक्टर्स को लेकर एक्साइटमेंट भी पूरा है. फैंस इस शो के प्रीमियर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
aajtak.in