परिणीति को कपिल शर्मा ने प‍हले कहा 'बेबी', फिर बुलाया दीदी, बदले सुर

हर हफ्ते कपिल शर्मा शो अपने नए एपिसोड्स लेकर आते हैं. ऑडियन्स को गुदगुदाते हैं. इस बारी 'कोड नेम तिरंगा' की टीम कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचने वाली है. एपिसोड में खुलेआम परिणीति चोपड़ा के साथ कपिल शर्मा फ्लर्ट करते दिखेंगे. कपिल ने प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो काफी मजेदार है.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा, कपिल शर्मा परिणीति चोपड़ा, कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' हर वीकेंड दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपने नए एपिसोड्स के साथ हाजिर हो जाता है. इस बारी 'कोड नेम तिरंगा' की टीम कपिल शर्मा के शो के सेट पर आने वाली है. परिणीति चोपड़ा, शरद केलकर, हार्डी संधु, रजित कपूर और डायरेक्टर रिभू दास गुप्ता एपिसोड का हिस्सा होने वाले हैं. कपिल शर्मा ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह परिणीति चोपड़ा संग खुलेआम फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

कपिल ने किया परिणीति से फ्लर्ट
परिणीति जैसे ही सेट पर एंटर होती हैं, कपिल शर्मा उनके साथ फ्लर्ट करते हुए कहते हैं, 'वेलकम टू माई शो. वेलकम टू माय हार्ट बेबी'. इसपर परिणीति कॉमेडियन को याद दिलाते हुए कहती हैं कि आज के एपिसोड में मेरे मम्मी-पापा भी आए हुए हैं. जैसे ही कपिल शर्मा यह सुनते हैं, उनके सुर बदल जाते हैं. परिणीति चोपड़ा को जहां वह 'बेबी' कह रहे थे, वहीं, वह उन्हें 'दीदी' कह देते हैं. कपिल को अचानक से यूं बदलते देख सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. 

इस एपिसोड में सिर्फ इतना ही नहीं, कपिल शर्मा, फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की खिल्लियां उड़ाते भी नजर आने वाले हैं. शरद केलकर को कपिल 'गुलाम अली साहब' का नाम देकर छेड़ते हैं, जब वह बता रहे होते हैं कि रियल लाइफ में वह थोड़े संस्कारी टाइप हैं और फिल्मों पर वह भारी-भरकम रोल करना पसंद करते हैं. इसके अलावा हार्डी संधु के गाने 'सिंड्रेला' को लेकर कीकू शारदा मजाक उड़ाते भी दिखते हैं, जिसपर कपिल, कॉमेडियन को 'सिलेंडर' कहकर बुलाते हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह का रूप धारण कर एक कॉमेडियन शो में आए मेहमानों को गुदगुदाने की कोशिश करता भी इस प्रोमो में नजर आ रहा है. 

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' में इस बारी कॉमेडियन्स की पूरी टीम बदली हुई है. कुछ महीनों पहले ही शो शुरू हुआ है. कपिल शर्मा हर वीकेंड अपने सेट पर किसी न किसी फिल्म की स्टार कास्ट को बुलाकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं. हाल ही के एक एपिसोड में कपिल शर्मा ने दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए टीवी के मशहूर कॉमेडियन्स को शो में बुलाया था. वहीं, फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' की बात की जाए तो इसमें परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शरद केलकर और हार्डी संधु भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन रिभू दास गुप्ता ने संभाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement