गर्लफ्रेंड को हुई इंटीमेट सीन से परेशानी, एक्टर का हुआ ब्रेकअप, बोले- सिंगल रहना बेहतर

10 साल से टीवी की दुनिया में एक्टिव अंकित ने अब इससे दूरी बनाने का मन बना लिया है. अंकित का कहना है कि ये बहुत बड़ा डिसीजन है. अपनी लव लाइफ पर डिस्कशन करते हुए अंकित ने कहा कि सिंगल रहना ही सबसे बेस्ट होता है. ऐसा नहीं कि मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही.

Advertisement
अंकित राज अंकित राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

'हिंदुत्व' फिल्म एक्टर अंकित राज बॉलीवुड डेब्यू से पहले कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. कुबूल है, इश्कबाज, लाडो 2 जैसे सीरियल्स से फेम में आए अंकित ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया क्योंकि गर्लफ्रेंड को उनका इंटीमेट सीन करना पसंद नहीं था. इस बात से सबक लेते हुए एक्टर अब अकेले ही रहना पसंद करते हैं. अंकित ने साथ ही बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रिएलिटी शोज को लेकर भी अपने प्लान्स बताए. 

Advertisement

टीवी की दुनिया को कहा अलविदा
10 साल से टीवी की दुनिया में एक्टिव अंकित ने अब इससे दूरी बनाने का मन बना लिया है. अंकित का कहना है कि ये बहुत बड़ा डिसीजन है.  लेकिन मैं अब बतौर एक्टर कुछ नए और बड़े काम करना चाहता हूं. मैं क्लियर कर दूं कि ये सिर्फ एक ब्रेक है. कुछ इंटरेस्टिंग आएगा तो सोचा जाएगा. टीवी से ही मुझे असल पहचान मिली है. मैंने सब कुछ यहीं से सीखा है. जैसे मेरा एक सीरियल आया था, 'ये प्यार नहीं तो क्या है', वो लिखा 150 एपिसोड्स के लिए था. अगर वेब सीरीज या इस तरह के कोई प्रोजेक्टिस आते हैं, तो मुझे कोई एतराज नहीं. 

रिलेशनशिप में बंध गया
इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर डिस्कशन करते हुए अंकित ने कहा कि सिंगल रहना ही सबसे बेस्ट होता है. ऐसा नहीं कि मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही. लेकिन किसी ऐसे का लाइफ में आना जिससे आपकी वाइब मैच करे, बहुत मुश्किल होता है. मेरा ब्रेकअप मेरी गर्लफ्रेंड से इसी बात पर हुआ कि उसे मेरा किसी और के साथ इंटीमेट होना अच्छा नहीं लगता था. मैं उस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, उसने मुझसे कहा कि - ''मुझे आपका ऑनस्क्रीन इंटीमेट होना पसंद नहीं.'' अंकित ने कहा कि मैं अपने काम पर ऐसी बाउंड्रीज बर्दाश्त नहीं कर सकता. आपको मुझ पर भरोसा रखना होगा. मेरी लाइफ अभी काफी स्मूद है. मुझे किसी को कोई जवाब नहीं देना. मैं अपने काम पर पूरी तरह से फोकस कर सकता हूं. मैं मानता हूं जब मेरी लाइफ में किसी को आना होगा, तो आ ही जाएगा, तब शादी भी करने से पीछे नहीं हटूंगा.

Advertisement

बिग बॉस का आया ऑफर
अंकित ने आगे कहा- एक एक्टर के तौर पर मैं नए एक्सपीरियंस लेना चाहता हूं. मुझे पिछले साल बिग बॉस का भी ऑफर आया था. लेकिन मैं हिंदुत्व फिल्म की शूट में बिजी था और इस बार मैं उसके प्रमोशन्स में. लेकिन मैं इस शो को लेकर थोड़ा डिलेमा में भी हूं, कि पता नहीं मैं इसे कर पाउंगा या नहीं. गौतम विज जो कि मेरा 10 साल से दोस्त है, वो घर के अंदर है. मुझे पूरा यकीन है कि वो बहुत अच्छा खेलेगा. मैं पर्सनली अगर किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनना चाहता हूं तो वो है खतरों के खिलाड़ी. क्योंकि मैं बहुत एडवेंचरस हूं तो मैं इस तरह के शो करना चाहता हूं. 

करण राजदान के डायरेक्शन में बनी फिल्म हिंदुत्व अंकित राज के साथ दीपिका चिखलिया, अनूप जलोटा, शिवेन बासनेत, अग्सत आनंद, सोनारिका भदौरिया और सुर्मीत बसरा जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखी सकी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement