इश्कबाज एक्ट्रेस नवीना बोले के पिता विरेंद्र का निधन हो गया है. एक्ट्रेस अपने पिता को खोने की वजह से काफी दुखी हैं. नवीना ने इंस्टा पर पिता के नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
नवीना का पिता के लिए इमोशनल पोस्ट
नवीना ने लिखा- इस समय मेरे अंदर जो इमोशंस चल रहे हैं उन्हें मैं शब्दों के द्वारा नहीं बता सकती. बस यही उम्मीद और दुआ कर सकती हूं कि आप जहां भी हो खुश हों और शांति में हों. जहां कोई डर, दर्द आपको छू ना पाए. मुझे पता है आप वहां से हमें देखकर मुस्कुराओगे.
''मुझे इस बात का दुख है कि मैं आपके साथ ज्यादा समय नहीं बिता सकी. आपको वो प्यार और अटेंशन नहीं दे पाई जो आप हमेशा से चाहते थे. लेकिन आप जहां भी हो मैं आपको तहे दिल से मिस करूंगी. किम्मू कभी अपने नानू को नहीं भूलेगी. लव यू पापा.''
नवीना की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी कमेंट कर उनके पिता की आंत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं. नवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई शोज में काम कर चुकी हैं. नवाीना तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर सना का किरदार निभा रही हैं. इश्कबाज शो में भी नवीना का काम काफी पसंद किया गया था. नवीना मिले जब हम तुम, बिदाई, राम मिलाई जोड़ी, क्या हुआ तेरा वादा, जिनी और जूजू, पिया का घर प्यारा लगे, कुमकुम भाग्य, बड़ी दूर से आए हैं जैसे शोज में दिखी हैं.
aajtak.in