इंडियन आडडल 12 की मोस्ट फेवरेट जोड़ी अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन को अगर आपने सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन बने शादी के जोड़े में देखा होगा तो यकीनन चौंक होंगे. दोनों को यूं मैरिड कपल बने देख खुश भी हुए होंगे और कंफ्यूज भी. सोच रहे होंगे जो देखा है वो सच है या भ्रम. तो हम आपके कंफ्यूजन को दूर कर इस वायरल फोटो की सच्चाई बताते हैं.
क्या पवनदीप-अरुणिता ने कर ली शादी? जानें वायरल फोटो का सच
सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप के फैनक्लब पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देख उनकी शादी के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ फैंस ये तस्वीर देख चौंक रहे हैं. पर ढेरों फैंस का दिल तोड़ते हुए हमें ये कहना पड़ रहा है कि ये फोटो नकली है. एडिट की गई है. इस फोटोशॉप्ड तस्वीर को देख खुश ना होइए, अरुणिता और पवनदीप की ये तस्वीर फैनमेड है.
इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. ना ही ये फोटो उनके किसी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है. इस फर्जी फोटो पर अभी तक पवनदीप और अरुणिता की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.
The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने कटरीना-विक्की की शादी पर मारा जोक, Video
पवनदीप और अरुणिता में हुई खटपट?
पिछले दिनों ही पवनदीप और अरुणिता के बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी. ये सारा मामला तब सामने आया जब अरुणिता ने पवनदीप राजन के म्यूजिक वीडियो में काम करने से मना किया था. जबकि पहले वो काम करने को राजी हुई थीं. दोनों के बीच क्या टेंशन हुई इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसी भी खबरें हैं कि पवनदीप और अरुणिता के बीच सब ठीक है. वे दोनों आज भी दोस्त हैं.
पर्पल बिकिनी में Alia Bhatt की फोटोज वायरल, एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल ने जीता दिल
अरुणिता और पवनदीप को लेकर फैंस के बीच दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इंडियन आइडल में दोनों का लव एंगल दिखाने की कोशिश की गई थी. हालांकि दोनों के बीच कोई लव ट्रैक नहीं था. वे अच्छे दोस्त थे. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उन्हें साथ में लिंक करना शुरू कर दिया था. शो खत्म होने के बाद अरुणिता और पवनदीप साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं. दोनों साथ में इवेंट्स भी करते हैं.
खैर, पवनदीप-अरुणिता का वायरल शादी की फोटोशॉप्ड फोटो पर क्या कमेंट आता है, ये जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं.
aajtak.in