Indian Idol 12 में वापस आ रहा 90s का दौर, कुमार सानू-कविता कृष्णमूर्ती होंगे गेस्ट

इंडियन आइडल में इस बार कई सारे गेस्ट्स शामिल हुए और उनमें अब दो और बड़े नाम शामिल होने जा रहे हैं. 90s में अपनी सिंगिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेने वाले सिंगर्स कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ती इस शो का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement
इंडियन आइडल 12 इंडियन आइडल 12

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • इंडियन आइडल 12 में नजर आएंगे कुमार सानू
  • कविता कृष्णमूर्ती भी होंगी शामिल
  • 90 के दशक के गाने गाएंगे कंटेस्टेंट्स

देश के बेस्ट सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल 12 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो के अब कुछ हफ्ते ही शेष बचे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस शो को दर्शकों का चहेता द कपिल शर्मा शो रिप्लेस कर देगा. इंडियन आइडल में इस बार कई सारे गेस्ट्स शामिल हुए और उनमें अब दो और बड़े नाम शामिल होने जा रहे हैं. 90s में अपनी सिंगिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेने वाले सिंगर्स कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ती इस शो का हिस्सा बनेंगी.

Advertisement

शो में आ रहे कुमार सानू-कविता कृष्णमूर्ति 

शो में 90 के दशक के ये दिग्गज सिंगर परफॉर्म करेंगे और कंटेस्टेंट्स को अपनी ब्लेसिंग्स भी देंगे. कंटेस्टेंट्स भी इन लिजेंड सिंगर्स को ट्रिब्यूट देने की पूरी तैयारी में हैं. कुमार सानू और कविता इस दौरान शो के जज हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक संग भी खूब एंजॉय करते नजर आएंगे. बता दें कि दोनों सिंगर्स ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट्स दिए हैं. दोनों जुड़वा, हम दिल दे चुके सनम और इश्क समेत कई सारी फिल्में शामिल हैं.

 

15 अगस्त को हो सकता है ग्रैंड फिनाले

रिपोर्ट्स की मानें तो 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले रखा गया है. कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया है मगर इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बता दें कि फिनाले 12 घंटा लंबा होने जा रहा है. शो में दिग्गज सिंगर्स के आने की खबरें सामने आ रही हैं. आशा भोसले, सोनू निगम, अनु कपूर, जुबीन नौटियाल, पलक मुच्छल, मिका सिंह, शान और करण जौहर जैसे स्टार सिंगर्स इसमें शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कियारा ने मास्क उतारकर पहचान की कंफर्म, वीडियो वायरल

ये कंटेस्टेंट्स हैं फिनाले की दौड़ में

बता दें कि इंडियन आइडल 12 शो के साथ संगीत प्रेमी भावनात्मक रूप से जुड़े रहे मगर कई सारे लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने शो को टारगेट किया. इसके अलावा कई लोगों ने तो सिंगर्स की परफॉर्मेंस और उनके गाने के अंदाज की वजह से भी ट्रोल किया गया. फाइनलिस्ट की दौड़ में मोहम्मद दानिश, पवनदीप काजन, अरुणिता कांजिलाल, शनमुखप्रिया, निहाल तौरु और सयाली कांबले शामिल हैं. अब ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि आखिरकार शो का खिताब कौन जीतेगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement