इस साल का बहुचर्चित शो इंडियन आइडल अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर कई तरह के कयास लगने भी शुरू हो गए हैं.
पिछले दिनों ही यह खबर भी सामने आई थी कि शो की जज रहीं नेहा कक्कड़ भी इस फिनाले का हिस्सा नहीं रहेंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत संग क्वालिटी वक्त गुजारना चाहती हैं.
अनु मलिक को समर्पित होगा शो?
दर्शकों के बीच ग्रैंड फिनाले को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन विनर का खिताब जीतेगा. इस शो से सूत्रों की मानें, 'तो इस साल का फिनाले शो के जज अनु मलिक के नाम डेडिकेट होगा. सूत्र बताते हैं, इस बार का फिनाले अनु मलिक को डेडिकेट करने का प्लान है. अनु मलिक एक लंबे समय से इस शो का हिस्सा रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा इंडियन आइडल अनु मलिक के बगैर अधूरा है.'
बता दें, पिछले हफ्ते ही अनु मलिक ने अपनी मां खोई है. ऐसे में मेकर्स का यह इमोशनल ट्रिब्यूट उनके गम को शायद कम कर दे.
राज कुंद्रा से कर रहे यूजर्स करण कुंद्रा की तुलना, कॉमेंट्स कर पूछ रहे- पोर्न क्यों बनाते हो?
अली गोनी ने शेयर की मोनोक्रोम पिक्चर, जैस्मिन ने लिखा- उफ्फ क्या अदा
5 या 6 अगस्त को होगी फिनाले की शूटिंग
हमारे सूत्र बताते हैं, 'शो की शूटिंग अगस्त के पहले हफ्ते में तय की गई है. 5 या 6 अगस्त को शूटिंग सम्पन्न होगी. इसके साथ ही इंडियन आइडल से जुड़े पुराने कई आर्टिस्ट्स को संपर्क किया गया है. साथ ही क्रिएटिव टीम ने इन सिंगर्स से स्टेज परफॉर्मेंस की गुजारिश की है.' बता दें, परफॉर्मेंस के लिए एक्स कंटेस्टेंट को अच्छी खासी रकम भी अदा की जा रही है.
aajtak.in