गुस्से में महिला ने ठेले से फेंके सारे फल, देखकर भड़कीं गौहर खान, दिया ये ऑफर

वायरल वीड‍ियो के नीचे गौहर ने नाराजगी जाह‍िर करते हुए लिखा 'इतने गर्म-दिमाग वाली लूजर, शर्म है तुम पर. प्लीज उस फ्रूट वेंडर की जानकारी दें, मैं सारे फल खरीदना चाहूंगी, जो उस मह‍िला ने उस फल व‍िक्रेता का नुकसान किया है. नाम बताओ और शर्म‍िंदा करो.'

Advertisement
गौहर खान गौहर खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • सड़क पर फल फेंकती मह‍िला का वायरल वीड‍ियो
  • गौहर खान ने लगाई लताड़

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियोज तेजी से वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में एक मह‍िला तैश में आकर एक फल व‍िक्रेता के ठेले से फल उठाकर सड़क पर फेंकती नजर आईं. इस वीड‍ियो पर कई लोगों ने मह‍िला की आलोचना की है. एक्ट्रेस गौहर खान भी मह‍िला की इस हरकत से बेहद खफा हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया के जर‍िए मह‍िला को लताड़ लगाई है और उस फल व‍िक्रेता के सारे फल खरीदने का ऑफर दिया है. 

Advertisement

वायरल वीड‍ियो के नीचे गौहर ने नाराजगी जाह‍िर करते हुए लिखा 'इतने गर्म-दिमाग वाली लूजर, शर्म है तुम पर. प्लीज उस फ्रूट वेंडर की जानकारी दें, मैं सारे फल खरीदना चाहूंगी, जो उस मह‍िला ने उस फल व‍िक्रेता का नुकसान किया है. नाम बताओ और शर्म‍िंदा करो.' गौहर की इस नाराजगी पर कई यूजर्स ने सहमती जताई है. लोगों ने भी मह‍िला की ओलाचना करते हुए गौहर की हां में हां मिलाई है. 

Ajay Devgn ने खुद को लिखा लेटर, सपने-फेलियर के साथ बताई अपनी सबसे बड़ी कमी

गौहर खान

क्या है ये वायरल मामला? 

फल व‍िक्रेता के साथ इस बदमतीजी का मामला भोपाल का है. मह‍िला को भोपाल की एक यून‍िवर्स‍िटी की प्रोफेसर बताया जा रहा है. मह‍िला का कहना था कि फल व‍िक्रेता ने अपने ठेले से उसकी गाड़ी में खरोंच लगा दी थी जिसके बाद गुस्से में आकर उसने फल व‍िक्रेता के सारे फल सड़क पर फेंकने शुरू किए. इस वीड‍ियो पर भोपाल के कलेक्टर अव‍िनाश लावन‍िया ने सफाई दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

मालदीव में वेकेशन पर Sunny Leone, बिकिनी फोटोज से ढाया कहर

दुन‍िया की हलचल पर रहती है गौहर की नजर 

वहीं बात करें गौहर खान की, तो ये पहली बार नहीं जब गौहर ने किसी वायरल मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है. वे दुन‍िया में चल रही हलचल पर अपनी नजर रखती हैं और उनपर अपनी राय भी देती हैं. वे ब‍िग बॉस को लेकर भी काफी एक्ट‍िव रहती हैं. शो के हर सीजन को देखती हैं और कंटेस्टेंट्स के लिए अपनी बेबाक राय शेयर करती हैं. गौहर ब‍िग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement