एक्टर राकेश पॉल के साथ एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. हाल ही में एक्टर की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. एक्टर ने बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आग की लपटें और धुआं देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
राकेश पॉल ने अब खुद इस खौफनाक मंजर की जानकारी दी है. राकेश ने बताया कि वो सुबह करीब 10:50 पर अपनी शूटिंग के लिए निकलने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी बिल्डिंग में आग लग गई. आग देखकर वो भी काफी घबरा गए.
TOI संग बातचीत में एक्टर ने कहा- मैं शूटिंग के लिए निकलने ही वाला था, तभी मलाड में मौजूद हमारी 28 स्टोरी बिल्डिंग में फायर अलार्म बजने लगा. हम समझ गए कि बिल्डिंग में आग लगी है. तभी सेकेंड फ्लोर से भीषण आग की लपटें निकलने लगीं. सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाली लड़की फंस गई थी. वो अपनी विंडो के ग्रिल पर आ गई, सभी ने उसे कुछ सेकंड इंतजार करने के लिए कहा जब तक कि वे उसे एक स्लाइड नहीं दे देते. लेकिन आग देखकर लड़की घबरा गई और बाहर कूद गई और अब वो लड़की अस्पताल में भर्ती है.
एक्टर ने आगे बताया- ये सब अचानक से हुआ, लोग पैनिक करने लगे थे. लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही कि आग लगते ही उसे काबू करने की कोशिश शुरू हो गई, क्योंकि हमारी बिल्डिंग में ऐसी किसी स्थिति के लिए पूरे इंतजाम हैं. सिक्योरिटी स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके स्थिति को संभाला. फिर जल्द ही फायर ब्रिगेड ने आकर सब कुछ काबू में कर लिया और तब हम सब ने राहत की सांस ली.
राकेश पॉल ने आगे कहा- हर बिल्डिंग में इन सभी सुरक्षा उपायों का होना बेहद जरूरी है. आपको नहीं पता कि कब क्या इमरजेंसी हो जाए और आपको किस चीज की जरूरत पड़ जाए. मैं खुशनसीब हूं कि मेरी बिल्डिंग इन सब चीजों का सामना करने के लिए काफी अच्छे से तैयार थी.
यहां देखें आग लगने का वीडियो
सिक्योरिटी स्टाफ का एक्टर ने किया शुक्रिया
राकेश पॉल ने बिल्डिंग में आग लगने के समय का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लैट से किस तरह आग की लपटें और धुआं निकल रहा है. एक्टर ने खौफनाक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बिल्डिंग में भीषण आग गई. सिक्योरिटी और स्टाफ का शुक्रिया. उनकी वजह से फायर ब्रिगेड आने से पहले ही चीजें कंट्रोल हो गईं. ऊपर वाले के शुक्र से सभी सही सलामत हैं.
राकेश पॉल की बात करें तो वो एक टीवी एक्टर हैं. राकेश 'Ssshhhh ... कोई है' में नजर आ चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने 'जो बीवी से प्यार करे' में भी काम किया है. वो अब 'ना उम्र की सीमा हो' में काम कर रहे हैं.
aajtak.in