इंडियाज बेस्ट डांसर में फराह खान ने रिपीट किए बिग बॉस वाले आउटफिट, शेयर की फोटो

फोटो में फराह खान सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. ये फोटो बिग बॉस के सेट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हां मैं अपने कपड़े रिपीट करती हूं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- JUST... #throwback #biggboss #yesirepeatmyclothes.

Advertisement
सलमान संग फराह खान सलमान संग फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान अपने फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं. ये फोटो बिग बॉस के सेट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हां मैं अपने कपड़े रिपीट करती हूं. 

Advertisement

फराह ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- JUST... #throwback #biggboss #yesirepeatmyclothes. बता दें कि ये फोटो तब की है जब फराह बिग बॉस 12 में वीकेंड के वार में गेस्ट के तौर पर आई थीं. 

देखें: आजतक LIVE TV  
 

फराह खान इस फोटो में जो कपड़े पहने दिख रही हैं, वो ही कपड़े उन्होंने तब पहने थे जब इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आई थीं. उन्होंने अक्टूबर के महीने में एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो ग्रीन कलर की कुर्ती पहने दिखी थीं. ये वो ही कुर्ती थी जो उन्होंने बिग बॉस के टाइम पर पहनी थी. उन्होंने डांस इंडिया डांस के सेट पर खूब एंटरटेन किया था. मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ उन्होंने  पोज दिए थे. 

बता दें कि फराह खान ने बिग बॉस सीजन 8 होस्ट किया था, जब सलमान खान फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे.  शो में उनकी होस्ट‍िंग को ऑडियंस ने पसंद भी किया.    

Advertisement

बिग बॉस 8 के अलावा फराह कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. वे एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, जस्ट डांस, डांस के सुपरकिड्स, इंडियाज गॉट टैलेंट, नच बलिए: श्रीमान वर्सेस श्रीमति, डांस इंडिया डांस सुपरमॉम्स, कॉमेडी नाइट विद कपिल, फराह की दावत, इंडियन आइडल 7 में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement