क्या फैमिली प्लानिंग के लिए शो छोड़ रहीं अनीता भाभी? खुद दिया जवाब

एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो को छोड़ने से जुड़ी खबरों पर जवाब दिया है.

Advertisement
सौम्या टंडन सौम्या टंडन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के शो को छोड़ने की खबरें हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि फैमिली प्लानिंग की वजह से वे शो को अलविदा कह रही हैं. ऐसी खबरों पर अब खुद एक्ट्रेस ने बयान दिया है.

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने कहा, ''मुझे जानकारी है कि मेरे फैमिली प्लानिंग को लेकर खबरें छाई हुई हैं. मेरा जवाब यही है कि मैं चाहूंगी कि मेरा भी बच्चा हो. मदरहुड एक खूबसूरत एहसास है और यकीनन ही मैं ऐसा मौका नहीं खोना चाहूंगी. अगर ऐसा कभी होगा तो जरूर मैं सबसे ये गुड न्यूज शेयर करूंगी. लेकिन अभी मेरे पास कोई न्यूज शेयर करने के लिए नहीं है.''

Advertisement

छुट्टी पर जा रही हैं 'भाबीजी...' की अनीता भाभी, क्या शो को कहेंगी अलविदा?

वे आगे कहती हैं, ''ये सभी चीजे भगवान के हाथों में है. हम कौन होते हैं इसका फैसला लेने वाले. मेरे शो के प्रोड्यूसर ने मुझसे एक बार कहा भी था कि मैं प्रेग्नेंसी में भी शो जारी रख सकती हूं. ऐसा सोचना इंडस्ट्री में हो रहे अच्छे बदलाव को दिखाता है.''

बता दें, ऐसी भी चर्चा है कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का मन बना लिया है. वे नोटिस दे चुकी हैं. अगस्त तक वे नोटिस पीरियड पर हैं. सौम्या अब दूसरे रोल्स और प्रोजेक्ट्स में काम करने की इच्छुक हैं. खैर, सौम्या के शो छोड़ने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो कुछ वक्त बाद दर्शकों को पता चल ही जाएगा.

Photos: अंगूरी भाभी ने रीक्रिएट किया श्रीदेवी का चार्ली चैपलिन LOOK

Advertisement

इससे पहले अंगूरी भाभी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ दिया था. शिल्पा के जाने के बाद शुभांगी अत्रे ने उनकी जगह ले ली थी. शिल्पा के जाने का असर शो की रेटिंग पर बिल्कुल नहीं पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement