टीवी के पॉपुलर शो ''भाबीजी घर पर हैं'' में नया ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें सबकी चहेती अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे आइकॉनिक कॉमेडियन चार्ली चैपलिन के लुक में नजर आएंगी. इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खास बात ये है कि चार्ली चैपलिन लुक में शुभांगी एकदम श्रीदेवी की तरह लग रही हैं.
श्रीदेवी को सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म मिस्टर इंडिया में चार्ली चैपलिन लुक में देखा गया था. फिल्म के जिस सीक्वेंस में वे चार्ली चैपलिन बनी थीं वो यादगार बन पड़ा था. कमाल की कॉमेडी के साथ उनके फेशियल एक्सप्रेशन ने सभी का दिल जीता था.
छुट्टी पर जा रही हैं 'भाबीजी...' की अनीता भाभी, क्या शो को कहेंगी अलविदा?
अब अंगूरी भाभी इस रोल के साथ कितना जस्टिस कर पाती हैं देखना मजेदार होगा. अपने इस नए लुक के बारे में शुभांगी ने कहा, ''श्रीदेवीजी ने सभी किरदारों को बखूबी निभाया खासतौर पर चार्ली चैपलिन का रोल. अगर मैं उनके जैसे थोड़ा भी इस रोल को दे पाऊं तो बहुत होगा. वे कईयों के लिए एक रोल मॉडल थीं मेरे लिए भी. मुझे गर्व है कि मैं उनसे जुड़ी यादों को दोबारा से ताजा कर रही हूं.''
'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने कान फेस्टिवल में की शिरकत
वे कहती हैं कि ''चार्ली चैपलिन के रोल को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. लेजेंडरी कॉमेडियन का रोल प्ले करना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है. लोगों ने हमेशा अंगूरी भाभी को ट्रैडिशनल लुक में देखा है लेकिन अब उन्हें मेरा अलग रुप देखने को मिलेगा.''
हंसा कोरंगा