ट्रोलिंग से बेपरवाह देवोलीना भट्टाचार्जी, शहनवाज संग शेयर किया शादी का अनसीन Video, यूजर्स बोले- रसोड़े में जिम ट्रेनर था

'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार में डरी-सहमी नजर आने देवोलीना रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी को अकसर ही सोशल मीडिया पर गंभीर मुद्दों पर बात करते देखा जाता है. वहीं अब उन्हें शहनवाज शेख संग शादी को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग से बेपरवाह देवोलीना ने शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
देवोलिना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख देवोलिना भट्टाचार्जी, शहनवाज शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख की शादी सोशल मीडिया पर हाईलाइट बनी हुई है. शहनवाज संग शादी को लेकर यूजर्स देवोलीना को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, 'गोपी बहू' सहने वालों में से नहीं हैं. वो बराबर यूजर्स की ट्रोलिंग का जवाब दे रही हैं. अब उन्होंने बेफ्रिक होकर शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है. 

देवोलीना ने शेयर किया वीडियो 
'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार में डरी-सहमी नजर आने देवोलीना रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी को अकसर ही सोशल मीडिया पर गंभीर मुद्दों पर बात करते देखा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई. देवोलीना अपने नये सफर को लेकर खुश हैं. वहीं कुछ लोग उनकी खुशियों में नाराज नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

देवोलीना की वेडिंग पिक्चर्स देखने के बाद यूजर्स ने उनकी तुलना श्रद्धा वालकर से कर डाली. यूजर्स का कहना है कि उनका हाल भी श्रद्धा वालकर जैसा होगा. देवोलीना इन सभी ट्रोलर्स को बराबर जवाब देती हुई दिख रही हैं. वहीं अब उन्होंने शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया है. अनसीन वीडियो में एक्ट्रेस को शहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज करता हुआ देखा जा सकता है. लाल कलर की साड़ी में दुल्हन बनीं देवोलीना बेहद सुंदर दिख रही हैं. कपल का एक्साइटमेंट बता रहा है कि वो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

कमेंट में किया गया ट्रोल 
देवोलीना भट्टाचार्जी के वीडियो पोस्ट करते ही कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा तो रसोड़े में जिम ट्रेनर था, हम खाम खां विशाल भाई पर शक कर रहे.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'पैसे के लिये लोग कुछ भी कर सकते हैं.' कुछ लोग देवोलीना और शहनवाज की शादी को लव जिहाद बता रहे हैं. कई लोगों ने देवोलीना के तलाक की भविष्यवाणी भी कर डाली है. 

Advertisement

अब लोग कुछ भी कहें, लेकिन देवोलीना के वीडियो से यही पता चलता है कि उन्हें किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो जैसी हैं, वैसी ही खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement