'शहनाज, सिद्धार्थ के सारे सपने पूरे करें', एक्टर को याद कर देवोलीना हुईं इमोशनल

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इनकी जिगरी दोस्त शहनाज गिल की हालत काफी नाजुक नजर आई थी. कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. कई उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. शहनाज की हालत देखकर कई सेलेब्स इमोशनल भी हुए.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • देवोलीना ने कही यह बात
  • शहनाज की हालत के बारे में सोच हुईं इमोशनल
  • सदमे से बाहर निकलने की कोशिश में शहनाज

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इनकी जिगरी दोस्त शहनाज गिल की हालत काफी नाजुक नजर आई थी. कई सेलेब्स ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. कई उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. शहनाज की हालत देखकर कई सेलेब्स इमोशनल भी हुए. अब 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल की स्थिति को लेकर बात की है. 

Advertisement

देवोलीना ने कही यह बात
इंटरव्यू में देवोलीना ने कहा कि शहनाज को जब सिद्धार्थ के बारे में पता चला तो वह खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. इस सदमे से बाहर आने में शहनाज को काफी वक्त लगेगा. सिद्धार्थ की मां भी एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं. शहनाज की स्थिति पर बात करते हुए देवोलीना ने ई-टाइम्स संब बातचीत में कहा कि शहनाज के लिए मेरा सारा प्यार. मुझे विश्वास है और मैं जानती हूं कि इस सदमे से बाहर आना शहनाज के लिए कितना मुश्किल है. उन्हें नॉर्मल होने में काफी वक्त लगेगा. मैं उम्मीद करती हूं कि सिद्धार्थ के सारे सपने शहनाज पूरे करें. उन्हें मेरा प्यार और आशीर्वाद.

देवोलीना ने बताया कि वह शहनाज से पहले दिन मिलना चाहती थीं, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस को फोन करना उचित समझा. बाद में सोचा कि यह शहनाज से बात करने का सही समय नहीं है. देवोलीना ने कहा कि शहनाज के लिए यह घड़ी काफी मुश्किलों भरी है. कोई जितना भी उनसे बात क्यों न करे ले, उनका दर्द उनसे नहीं ले सकता. बता दें कि देवोलीना उन सेलेब्स में से एक रही जो सिद्धार्थ के निधन पर उनके घर पहुंची थीं. 

Advertisement

कौन है देवोलीना भट्टाचार्जी का बॉयफ्रेंड? एक्ट्रेस ने बताया शादी का प्लान

सिद्धार्थ के निधन के बाद से शहनाज गिल इस सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रही हैं. उनके फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द इससे बाहर आएं. शहनाज ने हमेशा से ही सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां किया है. कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात पर हामी नहीं भरी. हमेशा यही कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement