एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के लिए आज बेहद खास दिन है. दोनों की शादी के 5 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर बिपाशा बसु ने शादी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और हबी करण को विश किया है. कोरोना काल में इसी छोटी-छोटी खुशियों से लोग अपना दिल बहला रहे हैं. कपल को हर तरफ से इस खास मौके पर बधाई भी मिल रही है.
बिपाशा बसु ने शेयर की खास फोटो-
बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के 5 साल पूरे होने की खुशी में शादी के दौरान की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. बिपाशा ने लिखा- हैपी 5th हैपी मंकीवर्सरी माए लव. आप मेरे सबकुछ हो.
पिछले साल भी लॉकडाउन में मनाई थी एनिवर्सरी-
बता दें कि साल 2020 में भी इसी तरह लॉकडाउन लगा हुआ था और कपल ने घर पर ही अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी. बिपाशा ने करण के लिए उनके मनपसंद की स्पेशल डिश भी बनाई थी और इस बार भी कोरोना वायरस ने देशभर में तहलका मचा रखा है. महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन है और इस साल भी कपल खर में ही इस खास मौके को एंजॉय कर रहे हैं.
ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS
पिछले साल करण ने लिखी थी बिपाशा के लिए पोएम
बता दें कि पिछली एनिवर्सरी में करण सिंह ग्रोवर ने वाइफ बिपाशा के लिए पोएम लिखी थी और अपना प्यार व्यक्त किया था. वहीं बिपाशा ने लिखा था कि- इस देश में प्यार से बढ़कर कोई भी इमोशन नहीं है. मैं खुश हूं कि मुझे उस शख्स के साथ हर दिन वक्त गुजारने का मौका मिल रहा है जो मेरी जान है और जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. हर दिन हम दोनों साथ में छोटी-छोटी खुशियां ढूंढ़ते हैं. सकारात्मकता और प्यार फैलाना ही हमारा उद्देश्य है.
कोरोना काल में गरीब बच्चों ऑनलाइन क्लास दे रहीं माधवन की पत्नी, एक्टर ने कहा ये
2016 में हुई थी शादी-
बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी की थी. ये करण सिंह ग्रोवर की तीसरी शादी थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सलन लाइफ से फैंस को रूबरू कराते रहते हैं.
aajtak.in