लॉकडाउन में बिपाशा बसु ने सेलिब्रेट की वेडिंग एनिवर्सरी, लिखी ये पोस्ट

कोरोना काल में इसी छोटी-छोटी खुशियों से लोग अपना दिल बहला रहे हैं. कपल को हर तरफ से इस खास मौके पर बधाई भी मिल रही है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी के 5 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर बिपाशा बसु ने शादी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और हबी करण को विश किया है.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर संग बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर संग बिपाशा बसु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के लिए आज बेहद खास दिन है. दोनों की शादी के 5 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर बिपाशा बसु ने शादी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और हबी करण को विश किया है. कोरोना काल में इसी छोटी-छोटी खुशियों से लोग अपना दिल बहला रहे हैं. कपल को हर तरफ से इस खास मौके पर बधाई भी मिल रही है. 

Advertisement

बिपाशा बसु ने शेयर की खास फोटो- 

बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के 5 साल पूरे होने की खुशी में शादी के दौरान की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. बिपाशा ने लिखा- हैपी 5th हैपी मंकीवर्सरी माए लव. आप मेरे सबकुछ हो.
 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

पिछले साल भी लॉकडाउन में मनाई थी एनिवर्सरी- 

बता दें कि साल 2020 में भी इसी तरह लॉकडाउन लगा हुआ था और कपल ने घर पर ही अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी. बिपाशा ने करण के लिए उनके मनपसंद की स्पेशल डिश भी बनाई थी और इस बार भी कोरोना वायरस ने देशभर में तहलका मचा रखा है. महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन है और इस साल भी कपल खर में ही इस खास मौके को एंजॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS

पिछले साल करण ने लिखी थी बिपाशा के लिए पोएम

बता दें कि पिछली एनिवर्सरी में करण सिंह ग्रोवर ने वाइफ बिपाशा के लिए पोएम लिखी थी और अपना प्यार व्यक्त किया था. वहीं बिपाशा ने लिखा था कि- इस देश में प्यार से बढ़कर कोई भी इमोशन नहीं है. मैं खुश हूं कि मुझे उस शख्स के साथ हर दिन वक्त गुजारने का मौका मिल रहा है जो मेरी जान है और जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. हर दिन हम दोनों साथ में छोटी-छोटी खुशियां ढूंढ़ते हैं. सकारात्मकता और प्यार फैलाना ही हमारा उद्देश्य है.

कोरोना काल में गरीब बच्चों ऑनलाइन क्लास दे रहीं माधवन की पत्नी, एक्टर ने कहा ये

2016 में हुई थी शादी-

बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी की थी. ये करण सिंह ग्रोवर की तीसरी शादी थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सलन लाइफ से फैंस को रूबरू कराते रहते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement