रियलिटी शो क्वीन दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की विनर बन गई हैं. दिव्या के शो जीतने के बाद अब हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या वो अब सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में शामिल होंगी. अब अपने एक इंटरव्यू में दिव्या ने बीबी 15 में शामिल होने के बारे में जानकारी साझा की है.
क्या बिग बॉस 15 में शामिल होंगी दिव्या?
दिव्या ने ETimes TV को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें अभी बिग बॉस 15 में शामिल होने को लेकर कोई कॉल नहीं मिली है. दिव्या ने कहा, "मुझे बिग बॉस 15 से कोई कॉल नहीं मिली है. मुझे लगता है कि शो अभी खत्म हुआ है, इसलिए हर कोई फिलहाल रिलैक्स मोड में है. लेकिन अगर मुझे कॉल आती है तो मैं शो में जाने के लिए तैयार हूं. मैं अभी विनिंग जोन में हूं. मैं शो जरूर एक्सेप्ट करूंगी. हालांकि, मुझे सलमान खान से डर लगता है लेकिन फिर भी मुझे बिग बॉस 15 करने से कोई एतराज नहीं है."
Bigg Boss 15: क्या सलमान के शो में शामिल होंगे मोहसिन खान? एक्टर ने बताया सच
BB OTT की ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रहीं दिव्या अग्रवाल, BF वरुण सूद संग काटा केक
दिव्या ने गेम में ऐसे बनाया फोकस
बॉयफ्रेंड वरुण सूद के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, "वरुण हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं और जब मैं बाहर आई तो मुझे पता चला कि उन्होंने मुझे कितना सपोर्ट किया है. जब वो शो में आए थे, तो उन्होंने इतनी अच्छी बातें बोलीं थी कि मेरा कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर बढ़ गया था. मुझे कॉन्फिडेंस आया था कि मेरी फैमिली और दोस्तों को मुझपर गर्व है"
दिव्या ने आगे कहा, "मेरी मॉम के लेटर ने भी शो में मुझे हिम्मत दी थी. इन सभी चीजों ने शो में मेरी स्ट्रेंथ बढ़ाई और मुझे हौसला दिया, क्योंकि उससे पहले मैं पूरी तरह से ब्लैंक थी. मैं काफी लो हो गई थी गेम में लेकिन मॉम का लेटर पढ़ने और वरुण से मिलने के बाद मैं गेम में वापस आ गई थी."
बता दें कि प्रतीक सहजपाल तो बिग बॉस 15 के लिए अपना नाम कंफर्म करा चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दिव्या अग्रवाल को शो के लिए अप्रोच किया जाता है या नहीं.
aajtak.in