BB OTT की पहली किचन फाइट, शमिता शेट्टी ने खोया आपा, प्रतीक पर चिल्लाईं

प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच ठन गई है. दोनों के बीच किचन को लेकर लड़ाई होती दिखी. ये बिग बॉस ओटीटी की पहली किचन फाइट है. खाने को लेकर घर में पहली लड़ाई दिखी. अब देखना होगा कि प्रतीक और शमिता की ये लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल-शमिता शेट्टी प्रतीक सहजपाल-शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • शमिता-प्रतीक के बीच हुई लड़ाई
  • बिग बॉस ओटीटी की पहली किचन फाइट
  • प्रतीक पर चिल्लाईं शमिता, हुई बहसबाजी

बिग बॉस ओटीटी का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो का पहला एपिसोड बोरिंग रहा था. दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल के बीच नोंकझोंक देखने को मिली, वहीं अक्षरा सिंह घर की सबसे छोटी कंटेस्टेंट मूस की बातों से परेशान होकर रोने लगीं. इन सब हंगामे के बावजूद पहला एपिसोड एंटरटेनिंग कम पकाऊ ज्यादा लगा. 

शमिता-प्रतीक के बीच छिड़ी जंग
लेकिन लगता है दूसरे एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. वूट के इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग शो का प्रोमो शेयर किया गया है. जहां पर प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच ठन गई है. दोनों के बीच किचन को लेकर लड़ाई होती दिखी. ये बिग बॉस ओटीटी की पहली किचन फाइट है. खाने को लेकर घर में पहली लड़ाई दिखी. अब देखना होगा कि प्रतीक और शमिता की ये लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी.

Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी पर लारा दत्ता का कमेंट, झूठ फैलाना बंद करें
 

वीडियो में प्रतीक खाना बनाने वाले कुक पर कमेंट करते हैं. वे कहते हैं- पता नहीं कौन दिग्गज है खाना बनाने वाले उन्हें ये नहीं पता कि कौन कितना खाएगा. प्रतीक की इस बात से शमिता शेट्टी चिढ़ जाती हैं. शमिता शेट्टी प्रतीक को डांटते हुए कहती हैं कि यहां पर कमेंट करने की जरूरत नहीं है, हर चीज पर उंगली की जरूरत नहीं है. बाद में प्रतीक शमिता को कहते हैं तुमने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इस कमेंट से शमिता और भी ज्यादा भड़क जाती हैं. शमिता प्रतीक पर आरोप लगाती हैं कि उन्हें महिला से बात करने की तमीज नहीं है.

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार वर्चुअल अपीयरेंस देंगी शिल्पा शेट्टी, जानें डिटेल्स
 

Advertisement

शमिता और प्रतीक की लड़ाई के बीच बाकी घरवाले आकर उन्हें शांत करने की कोशिश भी करते दिखे. लेकिन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. प्रतीक जिस दिन से घर में आए हैं हंगामा मचा रहे हैं. प्रतीक ने प्रीमियर के दिन स्टेज पर ही अपने रंग दिखा दिए थे. प्रतीक ने स्टेज पर ही दिव्या, शमिता संग बहसबाजी शुरू कर दी थी. खुद को भगवान बुलाने वाले प्रतीक का कनेक्शन अक्षरा सिंह संग बना है. चाहे प्रतीक की इन हरकतों से घरवाले इरिटेट हो रहे हों, लेकिन अपनी इन हरकतों की वजह से प्रतीक आते ही छा गए हैं. प्रतीक लगातार घर में बज क्रिएट किए हुए हैं. प्रतीक का गेम देख कहा जा सकता है कि वे शो में लंबा जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement