Bigg Boss 15: सलमान खान ने करण कुंद्रा को लगाई झाड़, बोले- 'तुम बच गए प्रतीक ने एक्शन नहीं लिया'

सलमान ने करण से कहा, 'आपने प्रतीक को उठाकर पटका. ये आप बाहर भी करते हैं, लोगों को आपने बाहर भी उठाकर पटका है?' इसके जवाब में करण ने कहा, 'जी सर.' इसके बाद सलमान खान ने कहा, 'एक दिन आपको भी कोई उठाकर पटकेगा. 100% कोई उठाकर पटकेगा आपको. आप कोई दुनिया के सबसे विशाल, सबसे ताकतवर तो हैं नहीं. दिखाई देता है कि नहीं हैं, मैं कह रहा हूं कि नहीं हैं.'

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • करण कुंद्रा ने प्रतीक को उठाकर पटका था
  • इसे लेकर सलमान ने करण को झाड़ लगाई
  • प्रतीक से भी पूछे सवाल

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते काफी बवाल देखने को मिला है. टास्क के दौरान करण कुंद्रा ने जो बर्ताव प्रतीक सहजपाल के साथ किया उसे लेकर शो के होस्ट सलमान खान उन्हें खूब लताड़ा. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने करण कुंद्रा को जबरदस्त झाड़ लगाई. साथ ही यह भी कहा कि प्रतीक ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. 

Advertisement

सलमान खान ने लगाई करण को फटकार

सलमान ने करण से कहा, 'आपने प्रतीक को उठाकर पटका. ये आप बाहर भी करते हैं, लोगों को आपने बाहर भी उठाकर पटका है?' इसके जवाब में करण ने कहा, 'जी सर.' इसके बाद सलमान खान ने कहा, 'एक दिन आपको भी कोई उठाकर पटकेगा. 100% कोई उठाकर पटकेगा आपको. आप कोई दुनिया के सबसे विशाल, सबसे ताकतवर तो हैं नहीं. दिखाई देता है कि नहीं हैं, मैं कह रहा हूं कि नहीं हैं.'

BB 15: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया का है शमिता शेट्टी से पुराना नाता, गहरी है बॉन्डिंग

सलमान की बातें सुनने के बाद करण कुंद्रा मायूस हो गए. उन्होंने कहा, 'हां, सर, मुझसे गलती हो गई है.' सलमान खान ने करण को यह भी याद दिलाया कि पिछले सीजनों में कंटेस्टेंट्स के ऐसा करने पर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा, 'आप बच गए क्योंकि प्रतीक ने आपके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. होता है आवेग के अंदर, लेकिन अगली बार से ध्यान रखना.'

Advertisement

प्रतीक से भी पूछे सवाल

प्रतीक सहजपाल से भी सलमान खान ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'जब करण कुंद्रा ने आपको उठाया और जमीन पर पटका तब आप गुस्सा नहीं हुए और ना ही आपने कुछ किया.' इसके जवाब में प्रतीक ने कहा, 'सर मुझे समझ में आया था कि मैंने करण को अपनी जिंदगी में वो दर्जा दे दिया है कि जब उन्होंने मेरे साथ ये किया तो मुझे गुस्सा नहीं आया, बल्कि बुरा लगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement