Bigg Boss 15 में मनेगा नवरात्रि का त्योहार, आस्था गिल-राहुल वैद्य होंगे शामिल

शो के कुछ प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शो में कई सारे पॉपुलर सिंगर भी शिरकत करेंगे जो अपनी आवाज से सभी को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • बिगबॉस 15 में नजर आएंगे राहुल वैद्य
  • आस्था गिल और धन्वि भानुशाली भी होंगी हिस्सा
  • शो में मनेगा नवरात्रि का त्योहार

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिगबॉस में रविवार के दिन धमाल होने वाला है. घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान नवरात्रि का त्योहार मनाएंगे. इस दौरान शो में कई सारे गेस्ट्स भी आएंगे जो सेलिब्रेट करेंगे. शो के कुछ प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शो में कई सारे पॉपुलर सिंगर भी शिरकत करेंगे जो अपनी आवाज से सभी को एंटरटेन करते नजर आएंगे.

Advertisement

नवरात्रि का मनेगा त्योहार

कलर्स ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें भक्ति सॉन्ग्स पर कंटेस्टेंट्स झूमते नजर आ रहे हैं. सलमान के शो में आस्था गिल, धन्वि भानुशाली और भूमि त्रिवेदी नजर आ रही हैं. तीनों ही इस खास मौके पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा प्रोमो में बिगबॉस 14 के रनरअप रहे राहुल वैद्य भी शिरकत करेंगे. 

 

आज होगा बिगबॉस 15 का पहला एलिमिनेशन

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि- आज होगी #BiggBoss में डांडिया नाइट. इस बार नवरात्रि होने वाली है काफी स्पेशल. मिलिए इन चमकते सितारों से आज रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स पर. कलर्स से पहले देखें @vootselect पर. बता दें कि बिगबॉस 15 का पहला एलिमिनेशन भी रविवार के दिन होने जा रहा है.  

Advertisement

बिकिनी में Sophie Choudry का ग्लैमरस अंदाज, मालदीव से शेयर की Photos

सलमान ने प्रतीक को सुनाई खरी-खोटी

बिगबॉस 15 की बात करें तो इस बार इसे जंगल थीम दिया गया है. ऐसे में कई सारे बदलाव भी किए गए हैं. पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से गुफ्तगू की और उनसे अपने मन के विचार शेयर किए. सलमान ने इस दौरान प्रतीक सहजपाल की क्लास भी लगाई. इसके अलावा वे शमिता, निशांत और जय भानुशाली से भी गेम के बारे में बात करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement