विधि पांड्या मिड वीक एलिमिनेशन में बिग बॉस 15 से बाहर हो गई हैं. विधि के साथ डोनल बिष्ट को भी घरवालों के सबसे ज्यादा वोट्स मिलने की वजह से शो को बीच हफ्ते में ही छोड़ना पड़ा. शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद विधि ने कंटेस्टेंट्स और उनके गेम प्लान के बारे में खुलकर बात की. वहीं, शो में वीकेंड का वार एपिसोड में मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की थी. फराह ने उस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक दी थी और उमर रियाज को 11वें नंबर पर रखा था. लेकिन शो से बाहर आने के बाद विधि पांड्या ने कहा कि वो फराह खान की रैंकिंग से सहमत नहीं हैं.
फराह खान की जजमेंट से सहमत नहीं हैं विधि
विधि ने ETimes TV को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "मैं फराह खान के फैसले से सहमत नहीं हूं. फराह खान के जाने के बाद मैंने उमर से कहा था कि वो गेम में अच्छा कर रहे हैं और वो एक शानदार प्लेयर हैं. उमर बिल्कुल भी आसिम रियाज की परछाई नहीं हैं. वो अपने भाई से बहुत अलग हैं. मैंने उमर से कहा था कि वो उमर रियाज के नाम से ही जाने जाएंगे और उन्हें वही बनकर रहना चाहिए जो वो खुद हैं. मुझे वो जजमेंट पसंद नहीं आई थी. मुझे खुद 15 पॉजिशन पाने के बाद भी उमर के लिए ज्यादा बुरा लग रहा था."
मालदीव वेकेशन पर बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, पूल में एक दूसरे संग हुए रोमांटिक
उमर को टॉप 10 में देखती हैं विधि
विधि ने कहा, "मुझे लगा था कि उमर टॉप 10 में होंगे, खासकर ईशान और माइशा से आगे. उन लोगों के मुकाबले गेम में उमर का कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो दिखाई क्यों नहीं दे रहे हैं."
विधि ने कहा- "मैं जय भानुशाली, करण कुंद्रा और उमर रियाज को सपोर्ट करूंगी. मुझे लगता है कि वो गेम में आगे जाएंगे. मैं अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में दोबारा एंट्री नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मैं इस तरह के शोज के लिए नहीं बनी हूं."
खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना चाहती हैं विधि
विधि ने यह भी कहा- "मैं खतरों के खिलाड़ी शो करने को ज्यादा अहमियत दूंगी, क्योंकि टास्क के दौरान मैंने अपनी स्ट्रेंथ देखी हैं और मुझे लगता है कि मैं स्टंट्स भी अच्छी तरह से कर पाउंगी. अगर चांस मिलता है तो मैं खतरों के खिलाड़ी करना पसंद करूंगी."
aajtak.in