BB14: क्या 'नोज इंजरी' को लेकर राखी सावंत ने किया ड्रामा? सलमान ने बताया सच

इस पूरे मामले को लेकर सलमान काफी भड़के हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि राखी सावंत को सच में चोट लगी थी. इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स से सलाह ली और राखी को मेड‍िकल हेल्प दी गई थी.

Advertisement
जैस्मिन भसीन-राखी सावंत जैस्मिन भसीन-राखी सावंत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में सलमान खान बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने आते ही जैस्मिन भसीन को उनकी गलती के लिए फटकार लगाई. ये गलती थी राखी सावंत के साथ की गई बदतमीजी. दरअसल, बीते दिनों जैस्मिन की वजह से राखी सावंत की नाक पर चोट लग गई. इसके बाद राखी ने चोट का जिक्र करते हुए कुछ ओवर रिएक्ट किया लेक‍िन जैस्मिन उनका मजाक उड़ाने में लगी रहीं.  शन‍िवार के एप‍िसोड में सलमान ने राखी सावंत की नोज इंजरी को लेकर सच बताया.

Advertisement

राखी की नोज इंजरी की सच्चाई

इस पूरे मामले को लेकर सलमान काफी भड़के हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि राखी सावंत को सच में चोट लगी थी. इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स से सलाह ली और राखी को मेड‍िकल हेल्प दी गई थी. सलमान ने आगे कहा कि थर्मोकॉल और रबर में फर्क होता है. इसल‍िए जैस्मिन को ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए था. राखी के साथ ये हरकत करने के बाद भी जैस्मिन उनका मजाक उड़ाती रहीं, जो कहीं से भी सही नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि जैस्मिन ने इतना कुछ करने के बाद भी एक सॉरी तक नहीं कहा.

 

देखें: आजतक LIVE TV 

जैस्मिन ने दी ये सफाई 

इस पर जैस्मिन ने भी अपनी सफाई दी. जैस्मिन ने कहा कि जब राखी को जब चोट लगी उसके बाद वो अपना सिर डायनिंग टेबल पर पटकने लगी. राखी की चोट लगने वाली बातों पर उन्हें विश्वास नहीं था इसल‍िए उन्होंने सॉरी नहीं कहा. वे बार-बार बिग बॉस से कन्फेशन रूम में उसे बुलाने को कह रही थी कि सच का पता चल सके. लेक‍िन बिग बॉस ने उन्हें नहीं बुलाया, जिस कारण जैस्मिन को राखी की चोट ड्रामा भी लगा. जैस्मिन ने कहा कि अगर उन्हें बिग बॉस कह देते कि राखी को सच में चोट लगी है तो वे राखी से माफी मांग लेतीं. 

Advertisement

जैस्म‍िन की माफी पर राखी ने ऐसे क‍िया र‍िएक्ट 

राखी की नोज इंजरी को लेकर काफी बवाल मचा. सलमान के सच बताने के बाद जैस्मिन ने राखी से माफी मांगी. राखी ने भी जैस्मिन की हरकत पर उन्हें तुरंत माफ कर दिया. मालूम हो कि जैस्मिन और राखी के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी टेंशन चल रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement