Big Boss OTT: नेहा के एलिमिनेशन से निराश हुए पति समीर, प्रतीक संग बॉन्ड‍िंंग पर तोड़ी चुप्पी

Big Boss OTT से नेहा भसीन एलिमिनेट हो चुकी हैं. नेहा के पति समीर उद्दीन ने आजतक से खास बातचीत कर नेहा के एविक्शन पर रिएक्ट किया है. समीर साथ ही प्रतीक सेहजपाल और नेहा की बॉन्डिंग पर दिल खोलकर अपनी राय देते हैं.

Advertisement
नेहा भसीन और समीर उद्दीन नेहा भसीन और समीर उद्दीन

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • नेहा के एलिमिनेशन पर बोले पति समीर
  • बिग बॉस घर को बताया, एंटी मेडिटेशन सेंटर

बिग बॉस हाउस से बीती रात नेहा भसीन एविक्ट हो चुकी हैं. नेहा के अचानक से हुए एविक्शन ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है. फैंस ही नहीं कई सिलेब्रिटीज, जो नेहा को सपोर्ट कर रहे थे, वे भी इस एलिमिनेशन से खुश नहीं हैं.

हालांकि नेहा के पति समीर इस डिसीजन को लेकर अपने अलग ही विचार रखते हैं. समीर आजतक से खास बातचीत के दौरान कहते हैं, मैं एविक्शन पर यही कहना चाहूंगा कि ये बिग बॉस का डिसीजन है. यह गेम में फेयर और अनफेयर की कोई बात नहीं है. उन्होंने जो भी फैसला लिया है, सही लिया होगा. कोई गेम होता है, तो उसका फॉर्मैट और रूल होता है. उसी के हिसाब से डिसीजन लिया है. 

Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: Raj Kundra के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, शर्लिन चोपड़ा के बयान से बढ़ेंगी मुश्किलें

 

 

टॉप फाइव में नहीं होने पर निराशा तो है

रही बात मेरी फीलिंग्स की, तो मिक्स्ड हैं. खुशी इस बात की है कि वो घर वापस आ गई है. क्योंकि वो उस एंटी मेडिटेशन कैंप है, वहां पर किसी भी इंसान का हर रोज रहना मुश्किल होता है. ऐसे में वहां से उसे छुटकारा मिला है, तो अच्छा है. वहीं दूसरी ओर बुरा यह लग रहा है कि नेहा ने कोशिश यही की थी कि वे इस गेम को आखिर तक लेकर जाए, टॉप फाइव में नहीं है, तो इसकी निराशा जरूर है. 

समीर नेहा की बिग बॉस जर्नी के बारे में कहते हैं, मुझे नेहा की जर्नी पर गर्व है. उसने कभी किसी के पीठ पीछे बातें नहीं कही हैं. उसका दिल क्रिस्टल की तरह क्लीयर है. नेहा ने पूरे गेम को बहुत ही अच्छे से खेला है. 

Advertisement

नेहा को दो से चार दिन लगेंगे नॉर्मल होने में 

नेहा के बिग बॉस से निकलते ही मैंने उससे कहा, तुम्हें नींद की बहुत जरूरत है.तुम सो जाओ क्योंकि अभी दिमाग में बहुत सी बातें चलेंगी, तुम एक स्ट्रेसफुल, निगेटिव माहौल से निकली हो. अभी अचानक से रियल वर्ल्ड में आना, तुम्हारे लिए थोड़ा शॉकिंग हो सकता है. इसलिए पहले आराम कर लो. मुझे लगता है कि वहां से आदमी हताश होकर ही आता है. वहां पांच घंटे की नींद होती है, फिर आपके पास न फोन है और न ही पढ़ने के लिए किताबें. उल्टा आपको जो काम आता नहीं, वो करना पड़ता है. इसलिए मैं उसे एंटी मेडिटेशन कैंप कहता हूं. नेहा को दो से चार दिन तो लगेंगे उससे निकलने में, मुझे लगता है, वो वक्त देना जरूरी भी है.

हम दोनों एक दूसरे प्यार करते हैं

नेहा और प्रतीक की बॉन्डिंग पर समीर कहते हैं, देखिए जो भी बातें हो रही हैं वो लोग कर रहे हैं. अभी तक नेहा ने इस पर कोई बात नहीं रखी है, नेहा जब बोलेंगी, वो सामने आ जाएंगी. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. हमें पता है कि हमारे बीच क्या है और क्या नहीं. लोग तो कुछ भी कहेंगे, उनका काम है कहना. वे तो हर चीज को मुद्दा बना देते हैं, एक गंदी अंडरवियर पर बात करने लगते हैं और लोगों के कैरेक्टर पर सवाल करते हैं. ये लोगों की ओपिनियन है, उनकी धारणा है, और मैं लोगों की धारणा और ओपिनियन से नहीं चलता हूं. उन्हें जो सोचना हैं, सोचे. मैं उसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मुझे फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement

जब कटरीना कैफ ने कहा था- न तो मैं हॉट हूं और न ही सेक्सी

 कल रात से आ चुके हैं हजारो मेसेजेस

समीर आगे कहते हैं, नेहा जैसी क्वालिटी कईयों में नहीं है, यही वजह है लोग उससे जलते भी हैं. और उसे गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं. हालांकि मुझे फर्क नहीं पड़ता है. आप विश्वास नहीं करेंगी, मेरे ट्विटर पर कल रात से हजारों मेसेजेस हैं, जहां लोग नेहा के एविक्शन पर दुख जता रहे हैं. 

चाहूंगा कि शमिता और निशांत जीते 

समीर कहते हैं, वैसे तो चाहता था कि मेरी पत्नी जीते लेकिन चूंकि अब वो बाहर निकल चुकी हैं. मैं चाहूंगा कि लड़कों में निशांत जीते और लड़कियों में शमिता के जीतने की कामना करूंगा. ये दोनों ही बहुत स्ट्रॉन्ग दावेदार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement