टीवी पर आजकल कई टैलेंट शोज प्रसारित हो रहे हैं. इसमें 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' और 'हुनरबाज' जैसे कई नाम शामिल हैं. शोज के होस्ट दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इसमें सबसे बेस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी मानी जाती है. दोनों का स्वैग और मनोरंजन करने का स्टाइल सभी का फेवरेट नजर आता है. 'हुनरबाज' को ये दोनों होस्ट कर रहे हैं. जजेज में परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर हैं. भारती और हर्ष को अक्सर बिहाइंड द सीन्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते भी देखा गया है. जहां दोनों का मिथुन दा संग हंसी-मजाक का सिलसिला खूब देकने को मिलता है.
भारती ने उड़ाया मिथुन दा का मजाक
इसी कड़ी में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक वीडियो कलर्स चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें दोनों ही मिथुन दा संग हंसी-ठिठोली करते दिखाई दे रहे हैं. भारती अक्सर मिथुन दा पर पीछे ऑडियन्स में बैठी लड़कियों को लेकर मजाक बनाती नजर आती हैं. इस बार के वीकेंड एपिसोड में 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आने वाली हैं. भारती मिथुन दा से कहती हैं कि दादा, परफॉर्मेंस खत्म हो चुकी है, मैंने देखा आप पीछे बैठी लड़कियों को देख रहे थे.
इसपर हर्ष कहते हैं कि दादा आपकी यह बात गलत है. भारती मौके पर चौका मारते हुए कहती हैं कि दादा, एक तरफ 'ड्रीम गर्ल' और दूसरी तरफ 'ड्रम गर्ल्स'. मिथुन चक्रवर्ती समेत हेमा मालिनी और करण जौहर भी हंसने लगते हैं. परिणीति अपना चेहरा छिपाती नजर आती हैं. इतनी ही देर में पीछे बैठी लेडीज में से एक लेडी मिथुन दा को देखकर सीटी मारती हैं.
भारती एक बार फिर मौके पर बात मारते हुए उस लेडी से कहती हैं कि एक बार और मारिए सीटी. मिथुन दा खुश हो जाते हैं और लेडी के सीटी मारने के तरीके की भी तारीफ करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 'हुनरबाज' शो हर वीकेंड रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है. इसमें अब तक 14 कंटेस्टेंट्स चुने गए हैं. सभी फाइनल की दौड़ में शामिल हैं.
aajtak.in