महाडायन बनकर टीवी पर आ रहीं बरखा बिष्ट, 'जादू तेरी नजर' में होगी धमाकेदार एंट्री

सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर- डायन का मौसम' में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट की एंट्री होने वाली है. वो सीरियल में महाडायन कामिनी का रोल अदा करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस के लुक की फोटोज भी सामने आई है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.

Advertisement
बरखा बिष्ट बरखा बिष्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

स्टार प्लस का सुपरनैचुरल शो 'जादू तेरी नजर- डायन का मौसम' अपने धमाकेदार ड्रामे और मजेदार ट्विस्ट्स से लोगों को लगातार बांधे हुए है. जैसे-जैसे बुरी ताकतें बढ़ रही हैं, गौरी और विहान की जिंदगी में अब एक और बड़ा खतरा आने वाला है. शो में जल्द ही 'महाडायन कामिनी' की एंट्री होगी, जिसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस बरखा बिष्ट निभा रही हैं.

Advertisement

चलेगा बरखा का जादू

शो से बरखा बिष्ट का नया लुक भी सामने आया. आंखों में अंगारे लिए, काली साड़ी में उनका लुक जबरदस्त लगा. डायन के रूप में लंबी चोटी के साथ बरखा को सिंपल लेकिन इंटेंस लुक में स्टाइल किया गया है. उनका प्रेजेंस इतना दमदार है कि फैंस की नजरें हटाना नामुमकिन है. मालूम होता है कि कामिनी अपना पुराना बदला लेने वापस आई है. 

महाडायन कामिनी कोई आम दुश्मन नहीं है. वो अपने साथ काले जादू का डर, जबरदस्त ताकत और कुछ भी करने का जज्बा लेकर आई है. उसकी एंट्री से कहानी में ऐसा तूफान आएगा कि पहले की सारी लड़ाइयां छोटी लगने लगेंगी. कामिनी की खतरनाक ताकतें और छुपी मंशाएं गौरी और विहान की हर लड़ाई, हर रिश्ते और उनकी हर कोशिश को झकझोर कर रख देंगी.

Advertisement

महाडायन करेगी महाविनाश

अब सवाल यह है कि कामिनी की असली मंशा क्या है, जो वह गौरी और विहान की जिंदगी में कदम रख रही है? जैसे-जैसे बुराई का अंधेरा बढ़ता जा रहा है, गौरी और विहान को अब एक ऐसी जंग लड़नी होगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. क्या वे महाडायन कामिनी के कहर से बच पाएंगे, या फिर कामिनी अपने खतरनाक इरादों में कामयाब हो जाएगी? फैंस का मानना है कि अब अच्छाई और बुराई की जंग और भी दिलचस्प होने वाली है!

बात करें बरखा बिष्ट के वर्कफ्रंट की तो वो आखिरी बार टीवी शो तेनाली रामा में काली मां का रोल निभाती दिखी थीं. वहीं वो कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वो पावर ऑफ पांच में डबल रोल में दिखाई दी थीं. वो हिट वेब सीरीज असुर का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement