आरती सिंह ने की मास्क पहनने की अपील- सरकार 10वीं-12वीं से बचा सकती है, 13वीं से नहीं

स्टार्स भी किसी ना किसी तरह से फैंस को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
आरती सिंह आरती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

कोरोना वायरस से देशभर के लोगों का बुरा हाल हो गया है. लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं और काफी ज्यादा लाचार नजर आ रहे हैं. फिर से कई जगहों पर सख्त लॉकडाउन लगाने को लेकर जद्दोजहद देखने को मिल रही है तो बहुत सी जगह ऐसी भी हैं जहां पर लॉकडाउन लगाने की कवायद भी शुरू हो गई है. ऐसे मौके पर सभी को आग्रह किया जा रहा है कि वे मास्क लगाएं और पूरी सावधानी बरतें. स्टार्स भी किसी ना किसी तरह से फैंस को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

आरती सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम शेयर कर फैंस को कोरोना के प्रति सावधान किया है और मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का एक फनी मीम शेयर किया है. इसमें मौजूदा समय में कोरोना के चलते कैंसल हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम को भी जिक्र में लाया गया है. फोटो पर लिखा है कि- ''कृपया मास्क पहन कर घर से निकलें. सरकार आपको 10वीं और 12वीं से बचा सकती है, 13वीं से नहीं.'' वैसे तो ये एक जोक है मगर इसके पीछे की जो गहराई छिपी है इसे समझे जाने की जरूरत है. आज न्यू नॉर्मल को एक्सेप्ट करना, मास्क लगाना, सेनिटाइजर यूज करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कितना जरूरी हो गया है ये समझे जाने की जरूरत है. 

Advertisement
आरती सिंह फनी पोस्ट

 

मालदीव में आरती सिंह का ग्लैमरस अंदाज- 

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने के बाद चर्चा में आईं. मौजूदा समय में वे अपनी मालदीव ट्रिप को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने मालदीव ट्रिप से कई सारी फोटोज शेयर की हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement