'अनुपमां' में आने वाला है ट्विस्ट, अपूर्व अग्निहोत्री की होगी शो में एंट्री

अब इस शो में फैन्स को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने 'बेपनाह' फेम अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक्टर का सोशल मीडिया पर शो से पहला लुक भी वायरल हो रहा है. पहले खबरें आ रही थीं कि अपूर्व अग्निहोत्री की शो में एंट्री होगी, जहां वह रुपाली गांगूली के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
अपूर्व अग्निहोत्री अपूर्व अग्निहोत्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

एक्टर रुपाली गांगूली और सुधांशु पांडे का पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमां' दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो ने अपने पहले एपिसोड से ही टीआरपी की लिस्ट में नाम बनाया हुआ है. अब इस शो में फैन्स को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. मेकर्स ने 'बेपनाह' फेम अपूर्व अग्निहोत्री की एंट्री करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही एक्टर का सोशल मीडिया पर शो से पहला लुक भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

पहले खबरें आ रही थीं कि अपूर्व अग्निहोत्री की शो में एंट्री होगी, जहां वह रुपाली गांगूली के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्हें रुपाली के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा, इनका ट्रैक अलग होगा. मालूम हो कि 'अनुपमां' शो के जरिए अपूर्व पूरे तीन साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. 

जारी किया पहला लुक
मेकर्स ने अपूर्व अग्निहोत्री का एक छोटा सा वीडियो शूट किया है, जिसमें उन्हें हैवी बियर्ड और लंबे बालों में देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "डॉ. अद्वेत खन्ना, अनुपमा की जिंदगी में कौन सा नया ट्विस्ट आने वाला है? देखते रहिए अनुपमां शो." शो में आजकल आप देख रहे हैं कि सुधांशु पांडे जो वनराज शाह का किरदार निभा रहे हैं, वह घर छोड़कर चले जाते हैं. रुपाली गांगूली ने कोविड-19 की रिपोर्ट के निगेटिव आते ही शो के लिए शूटिंग शुरू की है. 

Advertisement

 

कौन हैं अपूर्व अग्निहोत्री?
फिल्म 'परदेस' (1997) में अपूर्व ने राजीव की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आए थे और फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने संभाला था. टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में यह अरमान सूरी के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद साल 2013 में अपूर्व रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में दिखाई दिए थे. वह अपनी पत्नी शिल्पा सकलानी संग नजर आए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement